Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

मौके की ताक में अगरकर, एक ख़राब प्रदर्शन और तुरंत रोहित-कोहली की तरह इस खिलाड़ी को करेंगे टीम इंडिया से बाहर

Team India

Team India: भारतीय टीम (Team India) में पिछले कुछ सयम से संन्यास की बाढ़  जैसी आई हुई है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद से भारत के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। सबसे हाल में विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट लिया है। 

अब मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर मौके की ताक में हैं। टीम इंडिया (Team India) में एक खिलाड़ी है जिसके एक मैच में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें रोहित-कोहली की तरह इस खिलाड़ी को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। 

एक ख़राब प्रदर्शन और टीम इंडिया से छुट्टी

Mohammed Shami

यह महीना भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए काफी निराशाजनक रहा है। इस महीने के शुरू में ही भारत के 2 दिग्गज खिलाड़ियों ने टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। बता दें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 7 मई को तो वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) ने 12 मई को अपने संन्यास की घोषणा की थी।

अब रिपोर्ट है कि मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर  की रडार में भारतीय टीम का एक और स्टार खिलाड़ी है। वह खिलाड़ी कोई और नहीं  बल्कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) है। अगर शमी एक भी मैच में भी खराब प्रदर्शन करते हैं तो उसके बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। 

2023 में खेला था आखिरी टेस्ट

बता दें मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) आखिरी बार साल 2023 में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे। उसके बाद से वह चोटिल होने के कारण पिछले साल इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से बाहर थे। अब वह पूरी पूरी तरह से फिट हैं तो उम्मीद जताई जा रही है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम का हिस्सा बन सकते हैं लेकिन अगर उसमें उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा तो वह दोबारा टीम में खेलते शायद ही दिखें।

यह भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ा झटका, अब्दुल समद, रविचंद्रन, अभिषेक ने छोड़ा भारत का साथ, अब जापान से खेलेंगे क्रिकेट

IPL 2025 में हो रहे फ्लॉप    

बता दें मोहम्मद शमी इस आईपीएल सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन वह एसआरएच में अपना कोई प्रभाव नहीं छोड़ पा रहे। मैदान पर गिल्लियां उखाड़ने में माहील  शमी के हाथ इस सीजन विकेट लग रही है। वह विकेट नहीं चटका पा रहे ऊपर से विपक्षी पर खूब रन लुटा रहे हैंं। उन्होंने अभी तक 9 मैच में महज  6 विकेट ही लिए हैं। 

पहले ही 3 खिलाड़ी कर चुके टेस्ट से संन्यास का ऐलान  

दरअसल ऑस्ट्रेलिया दौरे से लेकर अब तक भारतीय टीम में कुल 3 संन्यास आ चुके हैं। बता दें टीम के स्टार स्पिन ऑलराउंर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान ही अपने टेस्ट संन्यास का ऐलान कर दिया था उसके बाद इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया। जिससे फैंस काफी दुखी हैं। अब रिपोर्ट् है कि टीम से कुछ और रिटायरमेंट आने हैं। 

यह भी पढ़ें: शुभमन या केएल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी करेगा इंग्लैंड में नंबर 4 पर बल्लेबाजी, Anil Kumble ने बताया चौंकाने वाला नाम

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!