साउथ अफ्रीका: क्रिकेट का खेल बेहद ही रोमांचक और दर्शनीय होता है। जिसके चलते क्रिकेट की दीवानगी समय से साथ बढ़ती जा रही है। पहले कई देश थे जो की क्रिकेट नहीं खेलते थे। लेकिन अब क्रिकेट कई देशों में खेला जा रहा है। जिसके चलते अब क्रिकेट की दीवानगी और भी बढ़ गई है। बता दें कि, क्रिकेट के इतिहास में अबतक कुछ ऐसे रिकार्ड्स बने हैं।
जिनपर हमें यकीन कर पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन अबतक क्रिकेट में कई ऐसे हैरतअंगेज रिकार्ड्स बने हैं जिसे तोड़ पाना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा। जबकि आज हम भी आपको एक ऐसे क्रिकेट रिकार्ड्स के बारे में जानकारी देंगे जिसे सुनकर आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे। लेकिन साउथ अफ्रीका टीम ने बेहद ही शानदार रिकार्ड्स अपने नाम दर्ज कर लिया है।
साउथ अफ्रीका टीम ने रचा था इतिहास
बता दें कि, आज के समय में सभी दर्शक टी20 क्रिकेट ज्यादा देखना पसंद करते हैं। लेकिन वनडे क्रिकेट का इतिहास बेहद ही खास रहा है। जिसके चलते आज से कुछ साल पहले वनडे क्रिकेट में हमें एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिलते थे।
हालांकि, हम जिस मुकाबले की बात कर रहें हैं यह मैच साल 2008 में साउथ अफ्रीका महिला और बरमूडा महिला टीम के बीच वनडे इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया था। जिसमें साउथ अफ्रीका महिला टीम ने वनडे इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था और टीम महज 4 गेंद में ही मुकाबला जीत गई थी। ऐसा कारनामा वनडे क्रिकेट में कभी नहीं हुआ है।
बरमूडा टीम महज 13 रन बना पाई थी
साल 2008 में आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफाइंग सीरीज में बरमूडा और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला गया था। जिसमें बरमूडा महिला टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और महज 13 रनों पर सिमट गई।
बरमूडा टीम की तरफ से महज 3 बल्लेबाज ही खाता खोल पाई थी और 1-1 रन बनाने में सफल रही थी। बाकी के 7 खिलाड़ी अपना खाता नहीं खोल पाई। जबकि बाकी के 10 रन एक्स्ट्रा के चलते बने। जिसके चलते बरमूडा वनडे मुकाबले में महज 13 रन ही बना पाई थी।
साउथ अफ्रीका ने 4 गेंदों में ही जीत लिया मुकाबला
बरमूडा और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में 14 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका महिला टीम ने महज 4 गेंदों में ही 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया। जिसके चलते साउथ अफ्रीका महिला टीम के नाम एक बेहद ही खास इतिहास जुड़ गया। क्योंकि, वनडे मुकाबला 296 गेंद पहले अबतक कोई भी टीम नहीं जीत पाई है।