IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से टीम इंडिया को कई सारे होनहार और प्रतिभाशाली क्रिकेटर मिलते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग की टीम मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल, मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम को मिले हैं, जो टीम इंडिया के नियमित सदस्य हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ IPL की हर टीम से एक खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तीन वनडे और पाँच टी20आई मैचों लिए रवाना होगी। इस दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम में इंडियन प्रीमियर लीग की प्रत्येक टीम से एक-एक खिलाड़ी की मौका मिल सकता है। हालांकि, ऐसा सिर्फ टी20 टीम में हो सकता है। वहीं, वनडे टीम में 35 की उम्र से ऊपर किसी भी खिलाड़ी को मौका मिलना मुश्किल है। और 35 की उम्र से अधिक खिलाड़ियों टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है।
वनडे टीम से दूर हो सकते हैं 35 की उम्र के खिलाड़ी
आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेली जिने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी कई सारे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दे सकते हैं और सिर्फ युवाओं को आजमा सकते हैं और सीरीज से रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद वनडे से संन्यास ले सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए ऐसी हो सकती भारतीय क्रिकेट टीम
वनडे टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन, मयंक यादव।
टी20 टीम: अभिषेक शर्मा, यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रजत पाटीदार, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मयंक यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, यश दयाल।