Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL: 13 पारियों में मात्र 65 रन, 5 रन का औसत, फिर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं किया जाता ये बल्लेबाज

IPL

IPL: दुनिया की सबसे बड़ी प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन भारत में चल रहा है। इस लीग में सिर्फ भारतीय खिलाड़ी नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी खूब नाम कमा रहे हैं। वहीं, इसी बीच इस आईपीएल (IPL) सीजन के खिलाड़ियों ने जमकर नाम कमाया, तो वहीं कई खिलाड़ियों की किस्मत बिल्कुल खराब रही। खराब रहने वाली सूची में कई विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। इसमें एक खिलाड़ी ऐसा है जिसकी किस्मत किसी भी मुकाबले में साथ नहीं दे रही है। आइए जानते हैं कि आखिर कौन है वो खिलाड़ी।

मैक्सवेल हो रहे फ्लॉप

 

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो पहले तो बेंगलुरु की टीम का हिस्सा था, लेकिन इस सीजन पंजाब किंग्स ने इस खिलाड़ी को अपने नाम किया। लेकिन पंजाब का यह डिसीजन कहीं ना कहीं गलत होते दिख रहा है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की। मैक्सवेल न सिर्फ इस सीजन से, बल्कि पिछले सीजन से ही फ्लॉप साबित हो रहे हैं। अपने खेले गए आखिरी 13 इनिंग में मैक्सवेल के बल्ले से कोई भी शानदार पारी नहीं निकली है।

आखिरी 13 इनिंग में फ्लॉप रहे मैक्सवेल

आईपीएल के अपने आखिरी तेरा इनिंग में ग्लेन मैक्सवेल ने कभी जीरो, तो कभी तीन रन, फिर कभी जीरो, तो कभी एक रन जैसी पारियां खेली हैं। पिछले 13 इनिंग में वो चार बार जीरो पर आउट होकर पवेलियन लौटे हैं। ऐसे में प्रीति जिंटा और रिकी पोंटिंग के चयन पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ग्लेन मैक्सवेल को उन्होंने जगह क्यों दी।

पिछले सीजन से अब तक फ्लॉप

अगर ग्लेन मैक्सवेल के हम पिछले और इस सीजन को देखें, तो पिछले सीजन मैक्सवेल ने बेंगलुरु की टीम के साथ 10 मुकाबले खेले थे। इन 10 मुकाबलों में ग्लेन मैक्सवेल ने 9 मुकाबलों में बल्लेबाजी करते हुए महज़ 52 रन बनाए थे। वहीं अगर इस सीजन की बात करें, तो साल 2025 में वो पंजाब किंग्स के साथ 6 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें 5 मुकाबलों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने महज़ 41 रन ही बनाए हैं। जिससे ये जाहिर होता है कि मैक्सवेल फ्लॉप साबित हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें: MI vs SRH, MATCH PREVIEW: दोनों टीमें तीसरी जीत की तलाश पर, पिच, वेदर, प्लेइंग इलेवन, लाइव स्ट्रीमिंग जानकारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!