चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है और इस स्क्वाड की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा करते हुए दिखाई देंगे। बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा चुने गए खिलाड़ी को इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय क्रिकेट का यह दिग्गज खिलाड़ी अपने संन्यास का ऐलान करते हुए दिखाई दे सकता है।
बहुत जल्द ही संन्यास का ऐलान करेगा यह खिलाड़ी
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा दिग्गज भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इनके बारे में कहा जा रहा है कि, अब ये अपने करियर के आखिरी दौर में हैं और इसके बाद ये जल्द से जल्द संन्यास का ऐलान करते हुए दिखाई दे सकते हैं। कहा जा रहा है कि, अगर रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन खेल दिखाने में फेल होते हैं तो फिर भारतीय टीम से इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है और ऐसे में इनके पास संन्यास के अलावा कोई विकल्प भी नहीं बचे हैं।
टी20 से ले चुके हैं संन्यास का ऐलान
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा रवींद्र जडेजा को टी20 वर्ल्डकप के लिए चुना गया था और इन्होंने इस टूर्नामेंट में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को विजेता बनने के बाद रवींद्र जडेजा ने टी0 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली के तुरंत बाद ही संन्यास का ऐलान किया था।
इस प्रकार का है करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के टेस्ट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 80 टेस्ट मैचों में 3370 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 323 विकेट अपने नाम किए हैं। ओडीआई क्रिकेट में इन्होंने 197 मैचों में 2796 रन बनाए हैं और गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 220 विकेट अपने नाम किए हैं। जबकि टी20 में इन्होंने 41 पारियों में 515 रन बनाए हैं और गेंदबाजी करते हुए 54 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – जानें कब, कहाँ और किस डेट को देख सकते हैं विराट कोहली का रणजी मैच, यहाँ फ्री लाइव स्ट्रीमिंग का ले सकते मजा