Team India: इस समय इंडियन टेस्ट टीम को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभाल रहे हैं। लेकिन उनकी उम्र काफी अधिक हो गई है, जिसके चलते बीसीसीआई बीते कुछ समय से लगातार नए कप्तान के ऑप्शन्स तलाश रही थी। हालांकि अब इंडियन टीम की यह तलाश खत्म हो चुकी है।
दरअसल, ख़बरें आ रही हैं कि टीम इंडिया (Team India) के नए टेस्ट कप्तान की रेस में शामिल ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और शुभमन गिल (Shubman Gill) में
से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक का चयन कर लिया है। तो आइए जानते हैं कि रोहित शर्मा के बाद भारतीय टेस्ट टीम की कमान कौन संभालता नजर आ सकता है।
कप्तान पद से हट सकते हैं रोहित शर्मा

टीम इंडिया (Team India) का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की उम्र इस समय 38 साल हो गई और अब अधिक समय तक खेलते नहीं रह सकेंगे। इस वजह से वह कप्तान का पद छोड़ सकते हैं।
वैसे भी कुछ महीने पहले बीसीसीआई के साथ मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा था कि आप नया कप्तान चुन लीजिए, उसे ट्रैन होने का समय दीजिए फिर में कप्तानी छोड़ दूंगा। ऐसे में अब हिटमैन कप्तान पद से हट सकते हैं और उनके बाद शुभमन गिल यह जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।
शुभमन गिल बन सकते हैं अगले कप्तान
बता दें कि बीते कुछ समय से ऋषभ पंत और शुभमन गिल में से कौन इंडियन टेस्ट टीम का उपकप्तान बनेगा इसकी चर्चा चल रही थी। लेकिन अब इस चर्चा पर विराम लग गया है। चूंकि हाल ही में एक खबर सामने आई है, जिसके अनुसार गिल को इंडियन टेस्ट टीम का अगला उपकप्तान बनाया जा रहा है।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने शुभमन गिल को आगामी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए उपकप्तान बनाने का फैसला किया है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो गौतम गंभीर भी गिल के उपकप्तान बनाए जाने से सहमत हैं। ऐसे में आने वाले समय में वही कप्तान बन सकते हैं।
इस वजह से गिल को मिल रही है जिम्मेदारी
ज्ञात हो कि शुभमन गिल और ऋषभ पंत से पहले जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाए जाने की प्लानिंग चल रही थी। लेकिन बुमराह इंजरी की वजह से रेस्ट से बाहर हो गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई के पदाधिकारियों का कहना है कि बुमराह इंजरी प्रोन होने की वजह से हर टेस्ट नहीं खेल सकेंगे।
इसी के चलते उन्हें कप्तान नहीं बनाया जा सकता। बोर्ड ने एक ऐसे खिलाड़ी को अगला कप्तान बनाने का फैसला किया है, जो हर टेस्ट खेल सकता है और उसका प्रदर्शन भी हमेशा उन्दा रहता है।
20 जून से खेली जाएगी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज
शुभमन गिल पहली बार इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बतौर टेस्ट उपकप्तान खेलते दिखाई देंगे। यह सीरीज 20 जून से इंग्लैंड में खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच कुल 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का लास्ट मैच 31 जुलाई से खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, ये 4 खिलाड़ी हुए चोटिल, अगरकर के लिए चयन हुआ मुश्किल