'Only I can make RCB the champion...' This player claimed, said that if Kohli gives a chance, I will win the first trophy for Bangalore

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अबतक 17 सीजन खेले जा चुकें हैं। लेकिन अबतक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम एक बार भी चैंपियन नहीं बन पाई है। जिसके चलते आरसीबी (RCB) आईपीएल 2025 में कुछ स्टार खिलाड़ियों को शामिल करना चाहेगी। जो की टीम को चैंपियन बना सकते हैं। हालांकि, आरसीबी में पहले ही विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेल रहें हैं।

आईपीएल 2025 से पहले अब एक युवा खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है और उसका मानना है कि, अगर आरसीबी में वह खिलाड़ी खेलता है तो टीम को चैंपियन बना सकता है। तो चलिए जानतें हैं कि, कौन सा वह युवा खिलाड़ी है। जिसमें आरसीबी से खेलने की इच्छा जताई है।

Advertisment
Advertisment

RCB में खेलना चाहता है यह युवा खिलाड़ी

'मैं ही बना सकता हूं RCB को चैंपियन...' इस खिलाड़ी ने किया दावा, कहा कोहली मौका दे तो बैंगलोर को जीता दूंगा पहली ट्रॉफी 1

बता दें कि, अभी दिल्ली प्रीमियर लीग खेला जा रहा है। जिसमें साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की तरफ से युवा खिलाड़ी प्रियांश ऑर्य खेल रहें हैं। प्रियांश ऑर्य ने दिल्ली प्रीमियर लीग में 6 गेंदों में 6 छक्के लगाकर रिकॉर्ड बनाया है।

जिसके बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी इच्छा जाहिर कि और उनका मानना है कि, अगर आईपीएल में उन्हें मौका मिलता है तो वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरू (RCB) टीम की तरफ से खेलना चाहूंगा। प्रियांश ऑर्य ने दिल्ली प्रीमियर लीग में शानदार शतक भी लगाया। जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गए हैं।

क्या कहा प्रियांश ऑर्य ने?

बता दें कि, दिल्ली प्रीमियर लीग में धमाल मचा रहे युवा बल्लेबाज प्रियांश ऑर्य ने एक इंटरव्यू दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि, “विराट कोहली मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। आरसीबी के लिए खेलना चाहता हूं। मेरी पसंदीदा टीम आरसीबी है। मैं विराट कोहली की बहुत प्रशंसा करता हूं। मुझे उनकी आक्रामकता पसंद है। मुझे आक्रामक क्रिकेट खेलना भी पसंद है. वह मेरे आदर्श हैं और मैं आरसीबी को चैंपियन बनाने में अपना 100% दूंगा।”

Advertisment
Advertisment

ऑर्य ने 6 गेंदों में 6 छक्के को लेकर कहा कि, “मेरे मन में यह बात थी कि अगर कोई बाएं हाथ का स्पिनर गेंदबाजी करने आएगा तो मैं उस पर आक्रमण करूंगा। चौथे छक्के के बाद मुझे विश्वास होने लगा कि मैं छह छक्के मार सकता हूं और ऐसा करूंगा। आयुष बडोनी ने मेरा समर्थन किया और मुझे मारने के लिए कहा।”

ऑक्शन में खरीद सकती है आरसीबी

बता दें कि, आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन होना है। जिसके चलते कई युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है। जबकि अब प्रियांश ऑर्य की शानदार बल्लेबाजी को देखते हुए आरसीबी टीम उन्हें ऑक्शन में अपनी टीम में खरीद सकती है। जिसके चलते आरसीबी टीम को एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज भी मिल जाएगा। जो की मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी कर सके।

Also Read: ‘उन दोनों के बिना नहीं जीत सकते….; दिनेश कार्तिक ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोच गंभीर को इन 2 खिलाड़ियों को शामिल करने की दी सलाह