India vs Bangladesh: भारतीय क्रिकेट टीम को 20 फरवरी को बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अपना पहला मुकाबला खेलना है। यह मैच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 का चयन 15 नहीं बल्कि 14 खिलाड़ियों में से किया जाएगा।
चूंकि एक खिलाड़ी इस समय चोटिल है और वह पहले मैच में हिस्सा नहीं ले सकेगा। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो प्लेइंग 11 में नहीं चुना जा सकेगा।
प्लेइंग 11 के रेस से बाहर है ये खिलाड़ी
दरअसल, ऋषभ पंत दुबई पहुंचने के साथ ही चोटिल हो गए हैं, जिस वजह से वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग 11 में नहीं चुने जा सकेंगे। ज्ञात हो कि उन्हें घुटने पर चोट लगी है और उन्हें यह चोट से रिकवर होने में कुछ दिनों का समय लग सकता है। इस दौरान सभी मैचों में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल संभाल सकते हैं।
केएल राहुल कर सकते हैं कीपिंग
मालूम हो कि बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वॉड में बतौर विकेटकीपर पंत और राहुल दोनों को मौका दिया है। ऐसे में जब तक पंत चोटिल हैं तो कीपिंग का जिम्मा राहुल उठा सकते हैं। बता दें कि राहुल ने बीते 50 ओवर वर्ल्ड कप में भी कीपिंग की थी और उनका प्रदर्शन काफी उन्दा रहा था। ऐसे में उन्हें ही मौका मिल सकता है।
इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ जो खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं उनमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह शामिल हैं। हालांकि अगर पिच पर पेसर्स के लिए अधिक मदद हुई तो टीम इंडिया 4 तेज गेंदबाजों के साथ भी उतर सकती है।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती।