Team India: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम को करीब 12-13 सालों के बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया (Team India) को मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में 184 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार की वजह से टीम इंडिया (Team India) सीरीज में 2-1 से पीछे हो गई है। तो आइए जानते हैं कि आखिर भारतीय टीम की इस हार के सबसे बड़े विलेन कौन हैं।
यह दो खिलाड़ी हैं Team India की हार के विलेन
बता दें कि टीम इंडिया (Team India) की हार के जो दो खिलाड़ी सबसे बड़े विलेन हैं वह कोई और नहीं बल्कि खुद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) हैं। दरअसल, रोहित और विराट मौजूदा इंडियन टेस्ट टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं। लेकिन दोनों ही हर मैच में फ्लॉप हो रहे हैं। इसके चलते दोनों को हार का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि चौथे टेस्ट मैच में दोनों ने खुद खराब प्रदर्शन करने के साथ ही दूसरे खिलाड़ियों का भी खेल खराब किया है। इसके चलते भारत को शर्मनाक हार मिली है।
रोहित और कोहली ने करी ये हरकत
मालूम हो कि इस पुरे सीरीज में अब तक यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल संभाल रहे थे। लेकिन चौथे टेस्ट में रोहित ने उनसे ओपनिंग की जिम्मेदारी छीन ली और खुद ओपन करने आ गए। इसके चलते इन्फॉर्म राहुल का प्रदर्शन खराब हो गया और वह दो पारियों में कुल मिलाकर 24 रन बना सके।
इसके साथ ही विराट ने पहली पारी में यशस्वी जायसवाल को 84 रन के स्कोर पर रन आउट करवा दिया, जिससे वह शतक पूरा करने से चुक गए और भारत पहली पारी में ही पीछे हो गई। इसके बाद भारत मैच में कुछ ख़ास कमबैक नहीं कर सकी।
कुछ ऐसा रहा रोहित और विराट का प्रदर्शन
इस मैच में रोहित शर्मा ने दो पारियों में कुल मिलाकर 12 रन बनाए। वहीं विराट कोहली के बल्ले से 41 रन निकले। इसके बदौलत भारतीय टीम की बल्लेबाजी काफी खराब रही और अंत में उसे हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के रेस से भी ऑलमोस्ट बाहर हो गई है।