Gambhir : टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन किया. इस टीम की अगुवाई कप्तान रोहित शर्मा कर रहे थे. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में जब भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता तब ऐसा लग रहा था कि रोहित संन्यास का ऐलान कर सकते हैं लेकिन मुकाबले के बाद रोहित ने साफ कह दिया कि वो अभी संन्यास नहीं लेने जा रहे हैं. वहीं अब ये लगभग तय हो गया है कि आखिर कौन दो खिलाड़ी टीम इंडिया की कप्तान संभालेंगे. आइए जानते हैं इस लेख में उन दो खिलाड़ियों के नाम.
रोहित के हाथों में Test और ODI की कप्तानी
टीम इंडिया के टेस्ट और ODI के कप्तान रोहित शर्मा ही रहेंगे. वो पहले से ही टीम की कप्तानी करते आए हैं और बीच में कप्तान बदलकर कोच गंभीर कोई रिस्क नहीं लेना चाहेंगे. हालांकि बीच में शुभमन गिल के नाम की चर्चा खूब हो रही थी लेकिन अभी फिलहाल ऐसा कुछ लगता नहीं है कि रोहित को हटा कर गिल को कप्तानी दो जाएगी. बता दें, रोहित अगर संन्यास लेते हैं या लिए होते तो गिल की तरफ सोचा जा सकता था. फिलहाल मैनेजमेंट रोहित के साथ ही रहना चाहेगा.
T20 में ये कप्तान
टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट की कमान तो रोहित के हाथों में होगी लेकिन रोहित क्योंकि टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं ऐसे में उनकी जगह टी का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है. सूर्यकुमार यादव पहले भी टीम के कप्तान थे और अब भी वो टीम के कप्तान रहेंगे. सूर्या की जगह किसी और का कप्तान बनना फिलहाल संभव नहीं लग रहा है.
हालांकि इस फॉर्मेट में भी कप्तानी को लेकर कई नाम चल रहे थे लेकिन एशिया कप और विश्वकप के दरमियान मैनेजमेंट कोई बदलाव करने के मूड में नजर नहीं आ रहा है. मैनेजमेंट को सूर्यकुमार यादव पर भरोसा है और वो टीम को संभल सकते हैं इस बात की उम्मीद भी है. वहीं ये थे टीम इंडिया के दो कप्तान जो अपने वाले समय में टीम को कमान संभालते रहेंगे.