Team India

टीम इंडिया (Team India): भारतीय क्रिकेट टीम पिछले कई सालों से अपने घर पर अजेय रही और उसे कोई भी टीम चुनौती भी नहीं दे सकी है और टीम इंडिया (Team India) ने इसी वजह से लगातार 18 टेस्ट सीरीज अपने घर पर अपने नाम की है.

टीम इंडिया को उसके घर में घुसकर हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं रहा है और इस लिस्ट में दुनिया भर की कई टीमें शामिल हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम भी शामिल हैं और वे भी भारत को चुनौती नहीं दे सकी हैं. ऐसे में अब कोई वर्ल्ड इलेवेन ही भारत को उनके घर में हरा सकती है.

Advertisment
Advertisment

Team India को टेस्ट सीरीज में चुनौती दे सकती है यह टीम

Team India test

 

दरअसल, हम यहाँ पर जिस टीम की बात कर रहे हैं वो वर्ल्ड इलेवेन है और अगर सभी टीमों को मिलाकर ही कोई टीम बनाई जाती है तो वही टीम इंडिया (Team India) को चुनौती दे सकती है. ऐसे में इस टीम में कई दिग्गज शामिल हो सकते हैं. इसमें सबसे पहला नाम इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का शामिल हो सकता है.

रूट के अलावा ऑस्ट्रेलिया के स्टाव स्मिथ भी इस टीम का हिस्सा होंगें. तो वहीं सलामी बल्लेबाज के तौर पर इसमें साउथ अफ्रीका के एडन मार्क्रम शामिल होंगें, जबकि उनके साथी के रूप में इंग्लैंड के बेन डकेट भी इसका हिस्सा होंगें.

Advertisment
Advertisment

केन विलियम्सन और बेन स्टोक्स भी होंगे टीम का हिस्सा

अगर इस वर्ल्ड इलेवन की बात करें तो इसमें न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियम्सन का नाम जरूर शामिल होगा. विलियम्सन टेस्ट मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने भारत में भी ढेर सारे रन बनाए हैं.

इसके अलावा इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का नाम भी इसमें शामिल है और वे इस टीम में नजर आने वाले हैं. यही नहीं स्टोक्स ही इस टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे.

इस टीम में 2 स्पिनर को भी मौका मिला है, जो भारत की सरजमीं पर अपनी गेंदबाजी से प्रभाव डाल सकते हैं. भारत में खेलते समय स्पिन बहुत ही अहम हो जाती है और इसी वजह से 2 स्पिनर के रूप में नाथन लायन, शाकिब अल हसन को टीम में जगह मिली है.

इस प्रकार हो सकती है वर्ल्ड इलेवन

केन विलियम्सन, मार्नस लाबुशेन, जो रुट, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, नाथन लायन, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, कगिसो रबाड़ा.

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6…. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने जड़ा तूफानी शतक, 14 की उम्र में सीनियर टीम इंडिया में करेगा डेब्यू