Nagpur ODI

Nagpur ODI: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में 6 फरवरी को नागपुर (Nagpur ODI) के मैदान पर वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया जीत अर्जित करके वनडे क्रिकेट में लगभग 1 साल के बाद कोई मुकाबला जीतना चाहेगी.

इसी बीच इंटरनेशनल क्रिकेट में दिग्गज बल्लेबाजों की श्रेणी में आने वाले बल्लेबाज ने अचानक से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है और वो अब अगले मुकाबले में देश का प्रतिनिधित्व करके प्रोफेशनल क्रिकेट का साथ छोड़ देंगे.

श्रीलंका के पूर्व कप्तान दिमुथ करुणारत्ने करेंगे संन्यास का ऐलान

Nagpur ODI

श्रीलंका के पूर्व कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2011 में की थी. साल 2011 से लेकर साल 2025 के दौरान दिमुथ करुणारत्ने ने श्रीलंका के लिए कई ऐसी पारी खेली. जिसके बदौलत टीम को जीत मिली. दिमुथ करुणारत्ने की बात करें तो उनके टेस्ट क्रिकेट में इस समय 99 टेस्ट मैच हो गए है.

ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में खेलते हुए दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) टेस्ट करियर में अपने 100 मुकाबले पूरे कर लेंगे और उसी साथ क्रिकेट से संन्यास का भी ऐलान कर देंगे.

इन कारणों से दिमुथ करुणारत्ने कर रहे है संन्यास का ऐलान

दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) से जब उनके संन्यास की वजह पूछी गई तो उन्होंने कई कारण गिनवाने. जिसमें उनका हालिया फॉर्म, टेस्ट क्रिकेट में उनके 100 मुकाबले और WTC 2023-25 का साइकिल समाप्त होना मुख्य कारण थे. उन्होंने अपने बयान में यह भी बताया कि इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने का इससे अच्छा समय नहीं हो सकता था. जिस कारण से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के बाद संन्यास लेने का फैसला कर लिया है.

टेस्ट क्रिकेट में अच्छे है दिमुथ करुणारत्ने के आंकड़े

दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) ने ऐसे तो श्रीलंका के लिए वाइट बॉल क्रिकेट भी खेली है लेकिन उनकी पहचान वर्ल्ड क्रिकेट में एक बेहतरीन टेस्ट ओपनर के रूप में है. दिमुथ करुणारत्ने के टेस्ट क्रिकेट के आंकड़े की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 99 मुकाबलो में 39.40 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 7172 रन बनाए है. दिमुथ करुणारत्ने ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 16 शतक और 39 अर्धशतक भी लगाए है.

यह भी पढ़े: अफगानिस्तान वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स! गिल(कप्तान), पराग, रेड्डी, करुण नायर, मयंक यादव….