9 सितंबर से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज होने जा रहा है और इसको लेकर सभी लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं, क्योंकि इस बार का यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में होने वाला है। जब भी इसका आयोजन टी20 फॉर्मेट में होता है, भरपूर रोमांच देखने को मिलता है। हालांकि टूर्नामेंट के शुरुआत से करीब एक महीना पहले ही एक स्टार बल्लेबाज चोटिल हो गया है और चोटिल होने की वजह से उसका इस टूर्नामेंट में खेलते दिखाई दे पाना इंपॉसिबल है।
यह खिलाड़ी हुआ चोटिल
दरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले जो खिलाड़ी चोटिल हुआ है वह कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 35 वर्षीय दिग्गज फखर ज़मान को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है और इस इंजरी की वजह से वह 2025 एशिया कप में खेलते नहीं नहीं आ सकेंगे।
वेस्टइंडीज सीरीज से भी हुए रुल्ड आउट
ज्ञात हो कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फखर ज़मान को 8 अगस्त से वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ होने जा रही सीरीज के लिए अपनी स्क्वाड में शामिल किया था। लेकिन अब वह इंजर्ड हो गए हैं और इंजरी की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर किस खिलाड़ी को टीम में शामिल करेगी, क्योंकि इस समय इस टीम में महज 16 खिलाड़ी ही शामिल हैं।
Fakhar Zaman ruled out of West Indies ODI series with a hamstring injury.#FakharZaman #PakistanTeam #WIvsPak pic.twitter.com/I80lniAGfP
— Anil Kumar (@Anilkumarsports) August 5, 2025
यह भी पढ़ें: BCCI ने गौतम गंभीर को हटाने की कर ली पूरी तैयारी, नए कोच का नाम जानकर आप चौंक जाएंगे
8 से 12 अगस्त तक चलेगी सीरीज
मालूम हो कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ वेस्टइंडीज में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मैच 8 अगस्त, दूसरा मैच 10 अगस्त और तीसरा मैच 12 अगस्त को खेला जाएगा। इस सीरीज के सभी मैचेस ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में होंगे, जो कि त्रिनिदाद और टोबैगो में स्थित है।
कुछ ऐसी है वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के लिए पाक टीम
बताते चलें कि वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने स्क्वाड में फखर जमान के अलावा मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ,हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी और सुफियान मुकीम को मौका दिया गया है। ऐसे में देखना होगा कि यह सभी मिलकर पाक टीम वहां जीत दिला सकेंगे या नहीं।
लाजवाब हैं फखर जमान के आंकड़े
फखर जमान के इंजर्ड होने की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि फखर ज़मान के वनडे में काफी लाजवाब आंकड़े हैं। उनके नाम 86 मैचों की 85 पारियों में 3651 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो कि उन्होंने 46.21 की औसत और 93.85 की स्ट्राइक रेट से बनाया है।
उनके बल्ले से 210 की एक बेहतरीन पारी देखने को भी मिली है। उन्होंने वनडे में 11 शतक और 17 अर्धशतक भी जड़े हैं। वहीं टेस्ट में उन्होंने तीन मैच में 192 और टी20 में 97 मैच में 1949 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 के लिए बोर्ड ने टीम का किया ऐलान, GT का खिलाड़ी कप्तान, तो कोहली के दुश्मन को भी मौका