IPL 2025: IPL 2025 एक अहम मोड़ पर है। जहां अब सभी टीमें प्लेऑफ में पहुंचने की रणनीति पर काम कर रही हैं। लेकिन वहीं बीसीसीआई की भी नजर लीग पर टिकी है।
इस सीजन कई खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से धमाल मचा दिया है। बीसीसीआई लगातार उनपर नजर बनाए हुए हैं। यहां पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले 10 खिलाड़ियों को बोर्ड आगामी बांग्लादेश टी20 सीरीज में मौका दे सकती है।
IPL 2025 में धमाल मचा रहे 10 खिलाड़ियों को IND vs BAN में मौका

बता दें IPL 2025 के बाद टीम इंडिया (Team India) को अगस्त में बांग्लादेश के साथ टी20 सीरीज के लिए रवाना होना है। जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल (IPL) में धमाल मचा रहे 10 खिलाड़ियों का चुनाव कर सकती है। उन 10 खिलाड़ियों में सूर्यकुमार यादव, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, प्रियांश आर्य, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा शामिल हैं। बता दें इस सीरीज के टीम की कमान मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव को सौंपी जा सकती है।
प्रियांश आर्य को डेब्यू का मौका
बता दें आईपीएल (IPL) एक ऐसा मंच है जहां पर युवाओं को उभरकर सामने आने का मौका मिलता है। वह अपने प्रदर्शन के आधार पर टीम इंडिया (Team India) में जगह पक्की करते हैं। ऐसा ही एक खिलाड़ी IPL 2025 से निकलकर आ रहा है।
दरअसल प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) को अपने धमाकेदार प्रदर्शन के कारण बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू का मौका मिल सकता है। प्रियांश ने 8 IPL मैच में 254 रन बनाए हैं जिनमें सीएसके के खिलाफ एक शतक शामिल है। प्रियांश ने इस साल ही आईपीएल में कदम रखा है।
IND vs BAN टी20 सीरीज के लिए संभावित Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), साई सुदर्शन, शुभमन गिल, प्रियांश आर्य, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, नीतिश कुमार रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।
Disclaimer: बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए अभी तक टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। यह लेखक की काल्पनिक टीम है।
यह भी पढ़ें: Kapil Dev और Sunil Gavaskar ने चुना INDIA के इतिहास का सबसे बड़ा खिलाड़ी, Dhoni-Sachin-Kohli को किया नजरंदाज