Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से कराची के मैदान पर न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले से होगी. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ICC ने 12 जनवरी तक अपने- अपने टीम स्क्वॉड को चुनने का अल्टीमेटम दिया है.
ऐसे में आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वॉड के बारे में बताएंगे जिसमें टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी का जिम्मा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधो पर होगा.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सेलेक्शन कमेटी करेगी 8 ऑलराउंडर्स का चयन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारतीय टीम अपने मुकाबले दुबई के मैदान पर खेलेगी. दुबई के मैदान पर होने वाले मुकाबलो को ध्यान में रखते हुए सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड में 8 ऑलराउंडर्स को मौका दे सकती है. इन 8 ऑलराउंडर्स की लिस्ट में हार्दिक पांड्या, नितीश रेड्डी, रियान पराग, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह और हर्षित राणा को शामिल किया जा सकता है.
कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में नंबर 4 पर कर सकते है बल्लेबाजी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) लेकर सोशल मीडिया पर यह भी खबरें चल रही है कि सेलेक्शन बोर्ड टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी मौका देगी. ऐसे में यह तय है कि उसके बाद नंबर 3 पर शुभमन गिल बल्लेबाजी करेंगे. अगर ऐसा होता है तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली (Virat Kohli) नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वॉड
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, नितीश रेड्डी, रियान पराग, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा
डिस्क्लेमर: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के संस्करण के लिए अब तक टीम इंडिया के स्क्वॉड का चयन नहीं हुआ है. ऐसे में रिपोर्ट्स आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी आने वाले दिनों में जल्द ही टीम इंडिया के स्क्वॉड का चयन कर सकती है.