Team India: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच में हाल ही में टेस्ट सीरीज समाप्त हुई है. जिसमें टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा की कप्तानी में टेस्ट सीरीज में हार का सामना करने के बाद दोनों देशों की क्रिकेट बोर्ड ने आपस में टी20 सीरीज खेलने का भी फैसला किया है. जिसके लिए दोनों देशो ने जनवरी का महिला निर्धारित किया है.
रिपोर्ट्स यह है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में एक दो नहीं बल्कि 7 भाइयो की जोड़ी को एक साथ टीम स्क्वॉड में शामिल होने का मौका दे सकती है.
जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ होनी है 5 टी20 मैचों की सीरीज
टीम इंडिया के फ्यूचर टूर प्लांनिग (FTP) को देखें तो उसमें टीम इंडिया (Team India) को साल 2026 में अपने वर्ष की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलकर करनी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली यह टी20 सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2026 के तैयारियों के लिहाज से काफी अहम होगी. जिस कारण से सिलेक्शन कमेटी न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए एक मजबूत टीम स्क्वॉड का चयन करेगी.
सेलेक्शन कमेटी टी20 सीरीज में 7 भाइयो की जोड़ी को दे सकते है मौका
सेलेक्शन कमेटी के हेड अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के संभावित 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में 7 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के भाइयो को मौका दे सकती है जिन्होंने हाल के समय में भारतीय घरेलू क्रिकेट समेत आईपीएल क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है.
इन 7 भाइयो की जोड़ी में यशस्वी जायसवाल- तेजस्वी जायसवाल, सरफ़राज़ खान- मुशीर खान, बाबा इंद्रजीत- बाबा अपराजित, क्रुणाल पांड्या- हार्दिक पांड्या, दीपक चाहर- राहुल चाहर, मोहम्मद शमी- मोहम्मद कैफ और अनमोलप्रीत सिंह- प्रभसिमरन सिंह का नाम शामिल हो सकता है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तेजस्वी जायसवाल, सरफ़राज़ खान , मुशीर खान, बाबा इंद्रजीत, बाबा अपराजित, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, दीपक चाहर, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद कैफ, अनमोलप्रीत सिंह, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)