Indian team: टीम इंडिया का इस साल बंगलदेश के खिलाफ होने वाला दौरा रद्द हो गया है. बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को वाइट बॉल की सीरीज खेलनी थी. लेकिन बांग्लादेश में राजनितिक कारणों की वजह से इस सीरीज को रद्द कर दिया गया है. भारतीय टीम अब बांग्लादेश के खिलाफ नहीं बल्कि इसी बीच श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलेगी.
श्रीलंका के खिलाफ भी भारतीय टीम (Indian team) वाइट बॉल की सीरीज खेलेगी. इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जायेंगे. श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय सेलेक्टर्स ने तैयारी शुरू कर दी है, श्रीलंका के खिलाफ कुछ खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है. तो चलिए जानते हैं कि श्रीलंका के खिलाफ टीम किस प्रकार से दिख सकती है.
पूर्व कप्तान विराट की वापसी
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को इस सीरीज के लिए टीम में जगह दी जा सकती है. विराट कोहली सिर्फ वनडे फॉर्मेट ही खेल रहे है बाकी दो फॉर्मेट को उन्होंने अलविदा कह दिया था. वर्ल्ड कप को मद्देनजर रखते हुए विराट हर ओडीआई सीरीज खेलना चाहेंगे ताकि वो फॉर्म में रह सकें. विराट ने मई के बाद से कोई क्रिकेट नहीं खेला है.
ईशान किशन की हो सकती है Indian team में वापसी
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की भी इस सीरीज में वापसी हो सकती है. ईशान को आखिरी बार साउथ अफ्रीका सीरीज में जगह दी गयी थी लेकिन प्लेइंग इलेवन में मौका न मिलने की वजह से उनके और टीम मैनेजमेंट के बीच लड़ाई हो गयी थी जिसके बाद वो दौरा छोड़कर वापस भारत आ गये थे. जिसके बाद ईशान ने घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए मना कर दिया था.
हालाँकि अब उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी वापसी की है और काउंटी में भी खेला है जहाँ उनका प्रदर्शन काफी शानदार था जिसकी वजह से अब उनकी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (Central Contract) में भी वापसी हुई है और अब इसके साथ ही श्रीलंका सीरीज में भी उन्हें जगह दी जा सकती है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के चोटिल होने की वजह से उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है.
श्रीलंका सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर).
नोट: भारत और श्रीलंका के बीच होने जा रही वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन काफी संभावनाएं हैं कि बोर्ड कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान कर सकती है।