OPREATION SINDOOR : भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की आशंका बढ़ गई है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 6 और 7 मई को दरमियानी रात में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर हमला किया. इस हमले में कई आतंकी संगठनों के खात्मे की खबरें भी सामने आई है. वहीं इसी बीच इसका असर क्रिकेट में भी देखने को मिल रहा है.
भारत में जहां एक ओर आईपीएल का मुकाबला चल रहा है वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग चल रहा है. भारत ने पाकिस्तान पर जैसे ही एयर स्ट्राइक की पाकिस्तान में कुछ खिलाड़ियों की सांसे अटक गई. ये खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग का हिस्सा है. आइए आपको बताते हैं. किस खिलाड़ी की अटक गई सांसे.
किस खिलाड़ी की अटकी सांसे
पाकिस्तान और भारत के बीच माहौल गरमाया हुआ है. दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालत बनते जा रहे हैं. भारत ने एक ओर जहां पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर आतंकियों को ठिकाने लगाया वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान ने भी भारत के 10 नागरिकों को मारने की खबर है. वहीं इन सब के बीच पाकिस्तान के चल रहे पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे एक खिलाड़ी की सांसे अटक गई है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम बिलिंग्स है. सैम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की. इंग्लिश ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दोनों देशों को लेकर चिंता जाहिर की.
Praying India and Pakistan situation deescalates asap 🙏🏼
— Sam Billings (@sambillings) May 6, 2025
बिलिंग्स ने क्या किया ट्वीट?
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जो कि पाकिस्तान सुपर लीग का हिस्सा हैं उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि प्राथना कर रहा हूं कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जल्द से जल्द कम हो. गौरतलब हो कि सैम बिलिंग्स पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर की टीम का हिस्सा हैं.
उनकी टीम ने इस सीजन अबतक कुल 9 मैच खेले हैं. जिसमें चार में उनको जीत हासिल वहीं टीम को चार में मुकाबलों में हार का सामना भी करना पड़ा है. टीम का एक मुकाबला रद्द कर दिया गया था. टीम का आखिरी मुकाबला 9 मई को पेशावर ज़लमी के साथ है.
ये भी पढ़ें: भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से टीम इंडिया के खिलाड़ी खुश, गौतम गंभीर से लेकर सुरेश रैना तक, सभी ने दी ये प्रतिक्रिया