IPL 2025 का 33वां मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) के रूप में मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेला गया था। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर 162 रन बनाए।
इसके जवाब में जब मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को 4 विकेटों से मैच जिता दिया। मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप की लड़ाई में सूर्यकुमार यादव की एंट्री रंतरी हो गई है और ये लड़ाई दिलचस्प हो गई है।
सूर्यकुमार यादव की हुई टॉप-5 में एंट्री

मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) मुकाबले में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की और इसी वजह से अब इनकी एंट्री ऑरेंज कैप में भी हो गई है। सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए 15 गेदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 26 रन बनाए। अब इस सीजन में इनके नाम बल्लेबाजी करते हुए 7 मैचों की 7 पारियों में 151.42 की खतरनाक स्ट्राइक रेट और 44.16 की औसत से 265 रन हो गए हैं और ये सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में चौथे पायदान पर आ गए हैं। ये अभी शीर्ष स्थान से 92 रन पीछे चल रहे हैं।
टॉप पर हैं निकोलस पूरन

इस समय ऑरेंज कैप लखनऊ सुपर जाइंट्स के बल्लेबाज निकोलस पूरन के पास है और इन्होंने इस सीजन बल्लेबाजी करते हुए 7 मैचों की 7 पारियों में 357 रन बनाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर भारतीय बल्लेबाज साई सुदर्शन हैं और गुजरात टाइटन्स की तरफ से खेलते हुए इन्होंने 6 मैचों की 6 पारियों में 329 रन बनाए हैं, जबकि इस सूची के तीसरे पायदान पर लखनऊ के बल्लेबाज मिचेल मार्श हैं और इनके नाम 6 मैचों की 6 पारियों में 295 रन दर्ज हैं। चौथे नंबर पर 265 रनों के साथ सूर्यकुमार हैं और आखिरी स्थान पर पंजाब किंग्स के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हैं। अय्यर के नाम 6 मैचों की 6 पारियों में 250 रन दर्ज हैं।
इसे भी पढ़ें – IPL 2025 Points Table: प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम SRH, पांड्या की कप्तानी में MI को मिला आगे का टिकट