टीम इंडिया (Team India): भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेला गया था। जिसमें भारतीय टीम को फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। जबकि अब पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) खेला जाना है। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) का 15 सदस्यीय टीम क्या हो सकता है।
आज हम उसपर चर्चा करेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया (Team India) के 15 सदस्यीय टीम में वर्ल्ड कप 2023 में खेले 10 खिलाड़ियों को दोबारा से आईसीसी टूर्नामेंट में मौका दिया जा सकता है। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे।
रोहित शर्मा होंगे Team India के कप्तान
बता दें कि, रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता। जिसके बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बड़ा ऐलान किया और बताया कि, रोहित शर्मा ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे।
जिसके चलते अब रोहित के पास एक और ट्रॉफी जीतने का मौका है और इतिहास रच सकते हैं। रोहित शर्मा अगर चैंपियंस ट्रॉफी भारत को जीताते हैं तो वह एमएस धोनी के बाद भारत के सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे।
वर्ल्ड कप 2023 में खेले खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा था। जिसके चलते टीम बिना कोई मुकाबला हारे फाइनल तक पहुंची थी। जबकि अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी वर्ल्ड कप 2023 में खेले 10 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
वर्ल्ड कप के 15 सदस्यीय टीम से जिन 10 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। उसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का नाम हो सकता है। क्योंकि, इन खिलाड़ियों का दोबारा चुना जाना तय माना जा रहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
अभी बना हुआ है सस्पेंस
हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी भारत यह टूर्नामेंट खेलने पाकिस्तान जाएगी या नहीं अभी इस पर कुछ फैसला नहीं आया है। जिसके अभी कुछ कह पाना बहुत जल्दी होगी। बीसीसीआई चाहती है कि, भारत के सभी मैच पाकिस्तान नहीं बल्कि किसी और देश में खेला जाए। क्योंकि, पाकिस्तान में भारतीय खिलाड़ियों को सुरक्षा दे पाना आसान नहीं होगा। जिसके चलते बीसीसीआई कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है।