चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025): चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर चला आ रहा सस्पेंस अभी तक ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है. लेकिन जय शाह के आईसीसी प्रेसिडेंट बनने के बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी पर जल्द फैसला आ सकता है. चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में कराने को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मान गया है लेकिन कुछ और कारणों की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्युल अभी तक जारी नहीं किया गया है.
लेकिन इस हप्ते के आखिरी तक चैंपियंस ट्रॉफी के बारे में आईसीसी की तरफ से ऑफिसियल अनाउंसमेंट की जा सकती है. इसके लिए टीम इंडिया ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है जिसके लिए वर्ल्ड कप 2023 में जिस टीम का चयन किया गया था उनमे से ही अधिकतर खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ सकते है. तो चलिए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया किस तरह से नजर आ सकती है.
Champions Trophy 2025 के लिए रोहित शर्मा हो सकते हैं कप्तान
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की कमान रोहित शर्मा के पास ही रह सकती है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस साल टी20 वर्ल्ड कप भी जीता था जिसके बाद उनको इस टूर्नामेंट के लिए कप्तान बनाया जा सकता है. रोहित की वाइट बॉल में कप्तानी और बल्लेबाजी से भी अच्छी फॉर्म है और इसी को मद्देनजर रखते हुए उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है.
ऋषभ पंत की Champions Trophy 2025 में हो सकती है वापसी
वहीँ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है. ऋषभ पंत पिछले वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल थे जिसकी वजह से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था लेकिन अब वो पूरी तरह से फिट है और उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है. वहीँ सूर्यकुमार याव की जगह पर टीम इंडिया में अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है. अक्षर पटेल का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में बहुत अच्छा रहा है जिसकी वजह से उन्हें मायक दिया जा सकता है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की संभावित टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, नितीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव
डिस्क्लेमर– चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन हालातों और खिलाड़ियों की फॉर्म को देखते हुए राइटर ने ये जानकारी लिखी है.