चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन पाकिस्तान में होने जा रहा है और इसके लिए सभी काफी ज्यादा उत्साहित हैं, क्योंकि टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 दोनों में शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में भी दमदार प्रदर्शन दिखाते हुए ट्रॉफी पर कब्जा कर सकती है।
हालांकि ऐसा होगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी मगर उससे पहले आई खबर के अनुसार वर्ल्ड कप 2023 में भारत की टीम में शामिल केवल नौ खिलाड़ी ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में खेलते दिखाई देने वाले हैं। तो आइए उन सभी खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जो आगामी चैंपियंस में टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं।
पाकिस्तान में होगा Champions Trophy 2025 का आयोजन
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन अगले साल फरवरी में हो सकता है। इसको लेकर अभी तक जितनी रिपोर्ट सामने आई हैं उसके अनुसार इसका आयोजन पाकिस्तान में ही होने वाला है और इस कड़ी में एक और खबर सामने आ रही है, जिसके अनुसार आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित निभाते दिखाई दे सकते हैं।
रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी
खबरों के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित ही निभाते दिखाई देने वाले हैं। यही नहीं बल्कि ख़बरें आ रही हैं कि वर्ल्ड कप 2023 के 15 सदस्यीय टीम में से केवल 9 खिलाड़ी ही चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते दिखाई देंगे।
उन खिलाड़ियों में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव हो सकते हैं। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है, जिस वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता, मगर ऐसा हो सकता है।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव।