Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) इस समय रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही है। रोहित शर्मा सिर्फ ओडीआई और टेस्ट में ही टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए दिखाई देते हैं। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह खबर आ रही है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने अब कप्तानी के दावेदारों के बारे में विचार करना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चयनकर्ताओं ने अब बीसीसीआई के सचिव के पास कप्तानी के 4 विकल्प भेज दिए हैं। अब मैनेजमेंट को तय करना है कि, इन खिलाड़ियों में से किसे टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सौंपी जाएगी।

Team India की कप्तानी के लिए सामने आए 4 नाम

भारत के अगले कप्तान के लिए अजीत अगरकर ने जय शाह को भेजे ये 4 नाम, BCCI सचिव की इस खिलाड़ी पर हामी 1

Advertisment
Advertisment

हाल ही में बीसीसीआई की डोमेस्टिक मैनेजमेंट के द्वारा दलीप ट्रॉफी के लिए टीमों का ऐलान किया है। मैनेजमेंट के द्वारा दलीप ट्रॉफी 2024 के लिए 4 टीमों का ऐलान किया गया है और इन टीमों में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने इंडिया A, इंडिया B, इंडिया C और इंडिया D करके 4 टीमों का ऐलान किया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा इन टीमों की कप्तानी क्रमशः शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को सौंपी गई है।

ये खिलाड़ी हैं Team India की कप्तानी के दावेदार

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा दलीप ट्रॉफी 2024 के लिए स्क्वाड का ऐलान किया गया है और इन चार टीमों के लिए 4 कप्तानों का भी ऐलान किया गया है। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम के कप्तान ही आगामी समय में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कप्तानी को लेकर आगामी कुछ समय तक शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ के नाम पर कड़ी चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, मैनेजमेंट के द्वारा शुभमन गिल को पहले ही कप्तानी का दावेदार माना जा चुका है।

शुभमन गिल कर चुके हैं Team India की कप्तानी

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा शुभमन गिल को जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का कप्तान नियुक्त किया गया था। इस सीरीज में बतौर कप्तान ये टीम इंडिया के लिए बेहद ही उपयोगी साबित हुए थे। टीम इंडिया को इस सीरीज में इन्होंने 4-1 से जीत दिलाई थी, इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ खेली गई ओडीआई और टी20 सीरीज में ये टीम इंडिया के उपकप्तान के तौर पर नजर आए थे।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,4,4,4…. इस भारतीय खिलाड़ी ने एक ही मैच में शतक और दोहरा शतक दोनो ठोका, कहलाता सचिन-कोहली से भी बड़ा बल्लेबाज

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...