Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Outer Delhi Warriors vs New Delhi Tigers, Dream 11 team in hindi: एक क्लिक से चुने परफेक्ट ड्रीम इलेवन टीम, जो आपकों जीता दे करोड़ो

Outer Delhi Warriors vs New Delhi Tigers, Dream 11 team in Hindi: Choose the perfect Dream XI team with one click, which can win you crores.

Dream 11 : दिल्ली प्रीमियर लीग यानी DPL 2025 का दूसरा सीजन 2 अगस्त से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू हो रहा है। आपको बता दे इस बार प्रतियोगिता में एक से बढ़ कर एक रोमांचक मैच देखने को मिलने वाले है। और ऐसा ही एक मैच New Delhi Tigers और Outer Delhi Warriors का बिच होने वाला है। इन दोनों टीमों की भिड़ंत टूर्नामेंट के दूसरे दिन होने जा रही है, और यह मुकाबला Dream11 खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मौका बन सकता है। इस लेख में हम आपको देंगे एकदम परफेक्ट Dream11 टीम, जिसमें कप्तान, उप-कप्तान, बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंडर्स का संतुलन शानदार रहेगा।

बल्लेबाज़ी विभाग –

Outer Delhi Warriors vs New Delhi Tigers, Dream 11 team in hindi: एक क्लिक से चुने परफेक्ट ड्रीम इलेवन टीम, जो आपकों जीता दे करोड़ो 1आपको बात दे टीम के शीर्ष क्रम में बल्लेबाज़ों की भूमिका इस मुकाबले में बेहद अहम रहने वाली है। ऐसे में प्रियांश आर्य, जो कि Outer Delhi Warriors के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं, इस बार भी Dream11 टीम में कप्तान के रूप में सबसे उपयुक्त विकल्प हैं। बता दे उनका स्ट्राइक रेट और निरंतरता टीम को मजबूत शुरुआत देने में मदद करती है। दूसरी ओर, हिम्मत सिंह, जो New Delhi Tigers के कप्तान हैं, मिडिल ऑर्डर में स्थिरता लाते हैं और वह उपकप्तान के रूप में अच्छे पॉइंट्स दिला सकते हैं। वहीं हितेन दलाल ओपनिंग करते हैं और तेज शुरुआत देने में सक्षम हैं, जबकि वैभव रावल अनुभव के साथ मिड ऑर्डर को संतुलन देते हैं। ये चारों बल्लेबाज़ Dream11 टीम में जगह पाने के प्रबल दावेदार हैं।

Also Read : एशिया कप 2025 में ये 3 दिग्गज होंगे टीम से बाहर! BCCI भी चाहकर नहीं दे पाएगी टीम इंडिया में जगह!

ऑलराउंडर विभाग –

वहीं Dream11 के लिहाज से ऑलराउंडर्स भी खास अहमियत रखते हैं। ऐसे में शिवम शर्मा जैसे खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनों से मैच पर प्रभाव डाल सकते हैं। वह रन बनाने के साथ-साथ उपयोगी ओवर भी फेंकते हैं। दीपक पुनिया, जो New Delhi Tigers के अहम ऑलराउंडर हैं, मिडिल ओवरों में गेंदबाजी करते हुए विकेट निकाल सकते हैं और नीचे के क्रम में रन भी जोड़ सकते हैं। इसके अलावा, शौर्य मलिक एक युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अंडर-19 स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है और इस लीग में खुद को साबित करने को उत्सुक हैं। लिहाज़ा तीनों ऑलराउंडर Dream11 के लिए संतुलन और पॉइंट्स दोनों देने में सक्षम हैं।

गेंदबाज़ी विभाग –

इसके अलावा अरुण जेटली स्टेडियम की पिच स्पिनरों को मदद देती है, इसलिए गेंदबाजों का चयन इस आधार पर करें। बता दे सुयश शर्मा, जिनके पास आईपीएल का अनुभव है, लेग स्पिन के ज़रिए मध्य ओवरों में विकेट निकाल सकते हैं। संतन सांगवान और हर्ष त्यागी, दोनों लेफ्ट आर्म स्पिनर्स हैं, जो धीमी पिचों पर कारगर साबित हो सकते हैं। वहीं प्रिंस यादव और सिद्धांत शर्मा तेज़ गेंदबाज़ हैं, जो नई गेंद से स्विंग और गति के साथ शुरुआती झटके देने की क्षमता रखते हैं। खासकर सिद्धांत शर्मा पेस अटैक का नेतृत्व कर सकते हैं।

बैकअप प्लेयर्स

साथ ही Dream11 टीम में बैकअप खिलाड़ियों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। राहुल डागर, जो Tigers के लोअर मिडल ऑर्डर में तेज रन बना सकते हैं, एक स्मार्ट पिक हो सकते हैं। दूसरी ओर, हर्ष त्यागी, यदि पिच और परिस्थितियां स्पिनरों के अनुकूल रहीं, तो गेम चेंजर बन सकते हैं।

विशेषज्ञ टिप्स:

वहीं अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पारंपरिक रूप से स्पिनर्स को फायदा पहुंचाती है। ऐसे में सुयश शर्मा, संतन सांगवान जैसे स्पिनरों को प्राथमिकता दें। साथ ही टीम चयन में संतुलन बनाए रखें और कप्तान/उप-कप्तान का चुनाव सोच-समझकर करें। एक तरफ जहां प्रियांश आर्य बड़े शॉट्स खेलने में माहिर हैं, वहीं हिम्मत सिंह पारी को एंकर करने में निपुण हैं। बता दे दोनों टीमें नई जरूर हैं, लेकिन इनके खिलाड़ियों के पास आईपीएल स्तर का अनुभव है, जो मैदान पर बड़े मुकाबलों में अंतर पैदा कर सकता है।

366
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read : ओवल टेस्ट के बीच ही राम भक्त ने संन्यास का लिया फैसला, देश के लिए खेले कुल 59 टेस्ट मैच

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!