आउटर दिल्ली वॉरियर्स बनाम न्यू दिल्ली टाइगर (Outer Delhi Warriors vs New Delhi Tigers) मुकाबला दिल्ली प्रीमियर लीग में 3 अगस्त की शाम 07 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस टूर्नामेंट में यह मुकाबला दोनों ही टीमों का पहला मुकाबला है।
इसी वजह से दोनों ही टीमें इस मुकाबले को अपने नाम कर टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करने की कोशिश करेंगी। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, आउटर दिल्ली वॉरियर्स बनाम न्यू दिल्ली टाइगर (Outer Delhi Warriors vs New Delhi Tigers) मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है। इसके साथ ही इस मुकाबले के दौरान दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा और पिच का बर्ताव क्या रहेगा? साथ ही हम आपको बताएंगे कि, मुकाबले में टॉस जीतकर पहले क्या करना सही फैसला होगा?
Outer Delhi Warriors vs New Delhi Tigers पिच रिपोर्ट

आउटर दिल्ली वॉरियर्स बनाम न्यू दिल्ली टाइगर (Outer Delhi Warriors vs New Delhi Tigers) मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अच्छा माना जाता है और समय के साथ मैच में बल्लेबाजी के लिए पिच अनुकूल होती जाती है। इसी वजह से यहाँ पर यह देखा गया है कि, जो टीम टॉस जीतती है वो अक्सर ही पहले बॉलिंग करने का फैसला करती है। इस पिच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बैटिंग टीम आराम से 145-155 रनों के करीब बना लेती है। वहीं दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर 133 रन है और पावर प्ले के दौरान टीम आराम से 45 से 50 रनों के करीब बना लेती हैं।
Outer Delhi Warriors vs New Delhi Tigers वेदर रिपोर्ट
आउटर दिल्ली वॉरियर्स बनाम न्यू दिल्ली टाइगर (Outer Delhi Warriors vs New Delhi Tigers) मुकाबला 3 अगस्त के दिन खेला जाएगा और इस मुकाबले के दिन मौसम में काले बादल छाए रहने की संभावना है। शाम 7 बजे के करीब 20 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है और इसके बाद 9 बजे के करीब तेज बारिश हो सकती है। हालांकि इस मैदान में ड्रेनेज सिस्टम अच्छा है और इसी वजह से बारिश रुकने के थोड़ी देर बाद मैच शुरू हो सकता है।
Outer Delhi Warriors vs New Delhi Tigers हेड टू हेड आकड़ें
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, 3 अगस्त के दिन अरुण जेटली मैदान में खेला जाने वाला यह मुकाबला दोनों ही टीमों के बीच का पहला मुकाबला होगा। दरअसल बात यह है कि, आउटर दिल्ली वॉरियर्स पहली मर्तबा इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जा रही है और इसी वजह से दोनों ही टीमों के बीच एक भी मुकाबला नहीं खेला गया है।
Outer Delhi Warriors vs New Delhi Tigers मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11
आउटर दिल्ली वॉरियर्स- प्रियांश आर्या, सनत सांगवान, शिवम शर्मा, श्रेष्ठ यादव, सिद्धांत शर्मा, हर्ष त्यागी, करण गर्ग, अंशुमान हुड्डा, सुयश शर्मा, ध्रुव सिंह और शौर्य मलिक।
न्यू दिल्ली टाइगर – हिम्मत सिंह (कप्तान), वैभव रावल, हितेन दलाल, राहुल चौधरी, ध्रुव कौशिक, आर्यन दलाल, केशव दलाल, आयुष कुमार, प्रिंस यादव, पंकज जायसवाल और दीपक पुनिया
Outer Delhi Warriors vs New Delhi Tigers, Match Prediction in Hindi
आउटर दिल्ली वॉरियर्स बनाम न्यू दिल्ली टाइगर (Outer Delhi Warriors vs New Delhi Tigers) मुकाबला 3 अगस्त की शाम 07 बजे से अरुण जेटली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है और इस मुकाबले में आउटर दिल्ली वॉरियर्स की जीत की संभावना अधिक है।
इस टीम के पास प्रियांश आर्या और सनत सांगवान जैसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाज हैं और ये दोनों ही खिलाड़ी पावरप्ले में मैच को पलट सकते हैं। इसके साथ ही टीम में सुयश शर्मा, ध्रुव सिंह और शौर्य मलिक जैसे बेहतरीन गेंदबाज भी हैं।
इसे भी पढ़ें – 1 अगस्त से पाकिस्तान से T20I खेलेगी टीम, 16 सदस्यीय दल का ऐलान, MI-CSK से एक भी प्लेयर को मौका नहीं, DC का दिग्गज कप्तान