Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Outer Delhi Warriors vs South Delhi Superstarz Match Prediction in Hindi: एक हार और प्लेऑफ से बाहर होगी कोहली की टीम, पॉवरप्ले में 60 रन भी बनना मुश्किल

Outer Delhi Warriors vs South Delhi Superstarz
Outer Delhi Warriors vs South Delhi Superstarz

आउटर दिल्ली वॉरियर्स बनाम साउथ दिल्ली सुपर स्टार्ज (Outer Delhi Warriors vs South Delhi Superstarz) मुकाबला दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में 15 अगस्त की शाम 7 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है और जो भी टीम इस मुकाबले को जीत जाएगी वो टीम प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो सकती है। सभी समर्थक इस मुकाबले का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।

इसके साथ ही आउटर दिल्ली वॉरियर्स बनाम साउथ दिल्ली सुपर स्टार्ज (Outer Delhi Warriors vs South Delhi Superstarz) मुकाबले के लिए समर्थकों में उत्साह बना हुआ है। समर्थक यह सोच रहे हैं कि, आखिरकार इस मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी है और इस मुकाबले में कौन से खिलाड़ी बेहतरीन खेल दिखाने में सफल होंगे। मुकाबले के दिन दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा और पिच किस करवट पलटेगी।

आज के इस लेख में हम सभी खेल प्रेमियों को बताएंगे कि, आउटर दिल्ली वॉरियर्स बनाम साउथ दिल्ली सुपर स्टार्ज (Outer Delhi Warriors vs South Delhi Superstarz) मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी रहेगा और इस मैदान में कुल कितने रन बनेंगे। इसके साथ ही मैच के दौरान दिल्ली का मौसम कैसे रहेगा। हम आपको बताएंगे कि, इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों के द्वारा प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।

Outer Delhi Warriors vs South Delhi Superstarz पिच रिपोर्ट

Outer Delhi Warriors vs South Delhi Superstarz Match Prediction in Hindi
Outer Delhi Warriors vs South Delhi Superstarz Match Prediction in Hindi

आउटर दिल्ली वॉरियर्स बनाम साउथ दिल्ली सुपर स्टार्ज (Outer Delhi Warriors vs South Delhi Superstarz) मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 15 अगस्त की शाम 07 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है और जो भी टीम इस मुकाबले को अपने नाम करेगी उसकी पकड़ अंक तालिका में मजबूत हो जाएगी।

आउटर दिल्ली वॉरियर्स बनाम साउथ दिल्ली सुपर स्टार्ज (Outer Delhi Warriors vs South Delhi Superstarz) मुकाबला अरुण जेटली के मैदान में खेला जाएगा। इस मैदान में बल्लेबाजों के लिए थोड़ी मदद रहती है और पहली पारी में बॉल सीधे ही बल्ले पर आती है और बल्लेबाज आसानी से मैदान में शॉट खेलते हैं। वहीं मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना ड्यू की वजह से आसान हो जाती है।

मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों का औसत स्कोर 145 रन है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए टीमें यहाँ पर 133 रन बनाती हैं। इस मुकाबले में कुल 14 मुकाबले खेले गए हैं और इस दौरान 9 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है, जबकि 5 बार पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों ने जीत हासिल की है।

Outer Delhi Warriors vs South Delhi Superstarz Match Prediction in Hindi: एक हार और प्लेऑफ से बाहर होगी कोहली की टीम, पॉवरप्ले में 60 रन भी बनना मुश्किल 1

इसे भी पढ़ें – IPL 2026 में KKR की कमान छिन सकती है अजिंक्य रहाणे से, इन 3 स्टार्स में होगी कप्तानी की जंग

Outer Delhi Warriors vs South Delhi Superstarz वेदर रिपोर्ट

आउटर दिल्ली वॉरियर्स बनाम साउथ दिल्ली सुपर स्टार्ज (Outer Delhi Warriors vs South Delhi Superstarz) मुकाबला दिल्ली के मैदान में खेला जाएगा। इस मैच के ऊपर बारिश की संभावना बनी हुई है और रिपोर्ट्स के अनुसार, मुकाबले में बारिश अपनी दखल दे सकती है। मैच के समय बारिश होने की 45 फीसदी संभावना बनी हुई है। वहीं 6 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और नमी की मात्रा 79 प्रतिशत रहेगी।

  • बारिश की संभावना – 45 प्रतिशत
  • हवाओं की रफ़्तार – 6 किमी/घंटे
  • हवा में मौजूद नमी – 79 प्रतिशत

Outer Delhi Warriors vs South Delhi Superstarz हेड टू हेड आकड़े

अगर बात करें आउटर दिल्ली वॉरियर्स बनाम साउथ दिल्ली सुपर स्टार्ज (Outer Delhi Warriors vs South Delhi Superstarz) मुकाबले की दोनों ही टीमों के बीच यह पहला मुकाबला खेला जाएगा। आज तक इन दोनों ही टीमों के बीच कोई भी मुकाबला नहीं खेला गया है।

Outer Delhi Warriors vs South Delhi Superstarz Match Prediction in Hindi: एक हार और प्लेऑफ से बाहर होगी कोहली की टीम, पॉवरप्ले में 60 रन भी बनना मुश्किल 2

DPL 2025 के लिए Outer Delhi Warriors का स्क्वाड

प्रियांश आर्या, सनत सांगवान, करण गर्ग, मोहित पंवार, केशव डबास, ध्रुव सिंह (विकेटकीपर), हर्ष त्यागी, शिवम शर्मा, सिद्धांत शर्मा (कप्तान), अंशुमन हुडा, शौर्य मलिक, सुयश शर्मा, श्रेष्ठ यादव, अमन चौधरी, अनंत एस सरीन, अतुल्य पांडे, वरुण यादव, आरव गौतम, आर्यन धूपर, जितेश सिंह, अश्विन हुडा, देव कश्यप, विवान जिंदल, आदि अग्रवाल और कमल बैरवा। 

DPL 2025 के लिए South Delhi Superstarz का स्क्वाड

कुंवर बिधूड़ी, सागर तंवर, विजन पांचाल, अंकुर कौशिक, आयुष बडोनी, सुमित कुमार, रोहन राणा, हिमांशु चौहान, सुमित माथुर, सार्थक रे, दिग्वेश सिंह राठी, अनमोल शर्मा, सक्षम गहलोत, यतीश सिंह, दिव्यांश रावत, प्रक्षित सहरावत, आर्यवीर कोहली, गुलजार संधू, अद्वितेय सिन्हा, मनीष सहरावत और अभिषेक खंडेलवाल। 

Outer Delhi Warriors vs South Delhi Superstarz मैच के लिए Outer Delhi Warriors की संभावित प्लेइंग 11

सनत सांगवान, श्रेष्ठ यादव, करण गर्ग, केशव डबास, ध्रुव सिंह (विकेटकीपर), हर्ष त्यागी, शिवम शर्मा, सिद्धांत शर्मा (कप्तान), कमल बैरवा, शौर्य मलिक और सुयश शर्मा। 

*इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर सुयश शर्मा की जगह प्रियांश आर्या को मौका दिया जाएगा।

Outer Delhi Warriors vs South Delhi Superstarz मैच के लिए South Delhi Superstarz की संभावित प्लेइंग 11

सुमित माथुर, आयुष बडोनी (कप्तान), तेजस्वी दहिया (विकेटकीपर), अनमोल शर्मा, विजन पांचाल, गुलजार संधू, सुमित कुमार बेनीवाल, अभिषेक खंडेलवाल, दिग्वेश सिंह राठी, हिमांशु चौहान और अमन भारती। 

*इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर अमन भारती की जगह कुंवर बिधुड़ी को मौका  दिया जाएगा।

Outer Delhi Warriors vs South Delhi Superstarz मैच के लिए Dream-11 प्रिडीक्शन

  • विकेटकीपर – ध्रुव सिंह (विकेटकीपर), तेजस्वी दहिया (विकेटकीपर)
  • बल्लेबाज – प्रियांश आर्या, कुंवर बिधुड़ी, सनत सांगवान
  • ऑलराउंडर – आयुष बडोनी, विजन पांचाल, सिद्धांत शर्मा
  • गेंदबाज – दिग्वेश राठी, सुयश शर्मा और अमन भारती
  • कप्तान – सिद्धांत शर्मा
  • उपकप्तान – आयुष बडोनी

प्लेइंग 11 – प्रियांश आर्या, कुंवर बिधुड़ी, ध्रुव सिंह (विकेटकीपर), तेजस्वी दहिया (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, विजन पांचाल, सिद्धांत शर्मा, दिग्वेश राठी, सुयश शर्मा और अमन भारती।

Outer Delhi Warriors vs South Delhi Superstarz टॉप प्लेयर टू वॉच

बल्लेबाज

  • प्रियांश आर्या – 30+ स्कोर
  • श्रेष्ठ यादव – 30+ स्कोर
  • ध्रुव सिंह 30+ स्कोर
  • कुंवर बिधुड़ी – 30+ स्कोर
  • आयुष बडोनी – 30+ स्कोर
  • अनमोल शर्मा – 30+ स्कोर

गेंदबाज 

  • सुयश शर्मा – 2+ विकेट
  • शौर्य मलिक – 2+ विकेट
  • अमन भारती – 2+ विकेट
  • दिग्वेश सिंह राठी – 2+ विकेट

Outer Delhi Warriors vs South Delhi Superstarz मैच प्रिडीक्शन

आउटर दिल्ली वॉरियर्स बनाम साउथ दिल्ली सुपर स्टार्ज (Outer Delhi Warriors vs South Delhi Superstarz) मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। जो टीम इस मुकाबले को हार जाएगी वो टीम अंक तालिका में काफी पीछे हो जाएगी और प्लेऑफ़ के दरवाजे भी उस टीम के लिए बंद हो जाएंगे। दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट में अभी तक अपने अभियान के 5-5 मुकाबले खेल चुकी हैं और दोनों ही टीमों को सिर्फ एक-एक मुकाबले में ही जीत मिली है और 3-3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

दोनों ही टीमों का एक-एक मुकाबला बारिश की वजह से आयोजित नहीं हुआ है। साउथ दिल्ली सुपर स्टार्ज की टीम ने अपना हालिया मुकाबला जीता है और इस टीम के कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया है। इसी वजह से साउथ दिल्ली सुपर स्टार्ज के जीतने की संभावना अधिक बनी हुई है।

Outer Delhi Warriors के जीतने की संभावना – 39 प्रतिशत

South Delhi Superstarz के जीतने की संभावना – 61 प्रतिशत

इसे भी पढ़ें – WI vs PAK 1st ODI Match Preview in Hindi: आंकड़ों में इस टीम का पलड़ा भारी, जानें पिच, मौसम, प्लेइंग 11, लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी पूरी जानकारी

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!