Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

मात्र 20 बॉल फेंकने के लिए 34 हजार किलोमीटर की दूरी तय करेगा ये कंगारू खिलाड़ी, The Hundred में बना राशिद खान का रिप्लेसमेंट

मात्र 20 बॉल फेंकने के लिए 34 हजार किलोमीटर की दूरी तय करेगा ये कंगारू खिलाड़ी, The Hundred में बना राशिद खान का रिप्लेसमेंट

The Hundred: इंग्लैंड में खेले जाने वाले द हंड्रेड टूर्नामेंट पर सभी की नजर रहती है, क्योंकि यह काफी अलग है। इसमें 20 ओवर के बजाय 100 गेंद का खेल होता है और कोई भी गेंदबाज अधिकतम 20 गेंद ही डाल सकता है। मौजूदा समय में टूर्नामेंट का रोमांच जारी है, जो अब प्लेऑफ स्टेज में पहुंच गया है। पिछले दो बार से ट्रॉफी पर कब्जा जमाने वाली ओवल इनविंसिबल्स की टीम इस बार भी फाइनल में पहुंच गई है।

हालांकि, द हंड्रेड (The Hundred) के फाइनल मैच में ओवल की टीम को अपने प्रमुख लेग स्पिनर राशिद खान का साथ नहीं मिलेगा। अफगानिस्तानी लेग स्पिनर को एशिया कप से पहले यूएई और पाकिस्तान के साथ होने वाली त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लेना है। इसी वजह से राशिद ने फाइनल से पहले ही ओवल इनविंसिबल्स का साथ छोड़ दिया है। इसी वजह से ओवल की टीम ने कंगारू खिलाड़ी को साइन किया है, जो पहले भी इस टीम का हिस्सा रह चुका है।

ओवल इनविंसिबल्स ने राशिद खान की जगह एडम जंपा को किया साइन

मात्र 20 बॉल फेंकने के लिए 34 हजार किलोमीटर की दूरी तय करेगा ये कंगारू खिलाड़ी, The Hundred में बना राशिद खान का रिप्लेसमेंट

द हंड्रेड (The Hundred) के फाइनल में ओवल इनविंसिबल्स का सामना किससे होगा, इसकी जानकारी 30 अगस्त को नॉर्थेर्न सुपरचार्जर्स और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच होने वाले एलिमिनेटर मैच के बाद ही पता चलेगा। हालांकि, ओवल इनविंसिबल्स ने पहले ही अपनी कमर कस ली है और राशिद खान की कमी को पूरा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जंपा को साइन कर लिया है।

जंपा ने इंटरनेशनल क्रिकेट की व्यस्तता के कारण इस साल द हंड्रेड (The Hundred) में हिस्सा नहीं लिया था लेकिन अब वह रिप्लेसमेंट के रूप में फाइनल खेलने आएंगे। दाएं हाथ का लेग स्पिनर इससे पहले खेले गए पिछले दो सीजन में ओवल की टीम का हिस्सा रहा था और काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया था। जंपा ने ओवल इनविंसिबल्स के लिए दो सीजन में कुल 9 मैच खेले और इस दौरान 25 विकेट अपने नाम किए। इससे साफ पता चलता है कि उन्होंने ओवल को पिछले दो सीजन जिताने में काफी अहम योगदान दिया।

The Hundred का फाइनल खेलने के लिए 34000 किलोमीटर की दूरी करेंगे तय

ओवल इनविंसिबल्स के लिए इस बार द हंड्रेड (The Hundred) का फाइनल खेलने के लिए एडम जंपा को काफी मेहनत करनी पड़ेगी। मात्र 20 गेंद डालने के लिए उन्हें 34000 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ेगी। दरअसल, जंपा का घर ऑस्ट्रेलिया न्यू साउथ वेल्स में है और वहां से लंदन की दूरी 17000 किलोमीटर है। ऐसे में जंपा को यहां आने और फिर वापस लौटने में 34 हजार किलोमीटर यात्रा करनी होगी। ऐसे में उनके लिए यात्रा काफी लंबी रहने वाली है।

एडम जंपा के टी20 करियर के आंकड़ों पर एक नजर

33 वर्षीय एडम जंपा की बात की जाए तो उन्हें मुख्य रूप से व्हाइट बॉल का स्पिनर माना जाता है और उन्होंने इंटरनेशनल के साथ-साथ ओवरऑल टी20 में भी काफी अच्छा किया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में जंपा ने 103 मैचों में 21.11 की औसत से 130 विकेट चटकाए हैं। वहीं अपने ओवरऑल टी20 करियर में 310 मैचों में 21.53 की औसत से 385 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने 3 बार पारी में 5 विकेट लेने का भी कारनामा किया है।

ऐसे में ओवल इनविंसिबल्स को उम्मीद होगी कि फाइनल में भी एडम जंपा अपना जादू दिखाएं और टीम की लगातार तीसरी बार द हंड्रेड (The Hundred) का खिताब जीतने में मदद करें। बता दें कि ओवल की टीम ने लीग स्टेज में 8 में से 6 मैचों में जीत दर्ज की और सिर्फ 2 में हार का सामना किया। इस तरह 24 अंक के साथ टॉप पर रहकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

FAQs

एडम जंपा ने कितने टी20 मुकाबले खेले हैं?
एडम जंपा ने अपने टी20 करियर में 310 मैच खेले हैं।
The Hundred 2025 का फाइनल कब खेला जाना है?
द हंड्रेड का फाइनल 31 अगस्त को खेला जाना है।

यह भी पढ़ें: United Arab Emirates vs Pakistan, Match Preview in hindi: कब और कहाँ शुरू होगा मैच? पिच-वेदर रिपोर्ट, विजेता टीम, संभावित प्लेइंग इलेवन यहां देखें

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!