KKR vs SRH: कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी वाली केकेआर ने बड़े ही आसानी से अपने नाम कर लिया है।
इस जीत की वजह से केकेआर काफी ज्यादा खुश है। वहीं पैट कमिंस (Pat Cummins) और उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद बहुत ज्यादा दुख में है। तो आइए जानते हैं कि आखिर हैदराबाद की हार का कारण क्या रहा।
सनराइजर्स हैदराबाद को मिली हार
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा मुकाबला ईडन गार्डन में हो रहा था। इस मैच में केकेआर की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए थे, जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम सिर्फ 120 रन ही बना सकी। इसके चलते केकेआर ने 80 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 16.4 ओवर में ही 120 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस दौरान हेनरिक क्लासेन ने सबसे अधिक 33 रन बनाए। केकेआर की ओर से वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा ने तीन-तीन सफलताएं अर्जित की। केकेआर की बैटिंग के दौरान वेंकटेश अय्यर ने सबसे अधिक 60 रनों की पारी खेली।
खराब बल्लेबाजी
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की हार का सबसे बड़ा कारण इस टीम की खराब बल्लेबाजी रही। इस टीम ने लगातार नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने का सिलसिला जारी रखा। इस टीम ने महज 9 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। इस टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज ज्यादा समय तक टिक नहीं सका और आउट होता रहा।
खराब गेंदबाजी
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का इस मैच में हारने का एक सबसे बड़ा कारण इस टीम की खराब गेंदबाजी रही। इस टीम ने मैच के शुरुआती पल में ही केकेआर के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचा दिया था। लेकिन इसके बाद मिडिल ओवर्स में इस टीम के गेंदबाजों ने प्रेशर नहीं बनाया और उन्होंने एक के बाद एक साझेदारी कर 200 रन बना दिए।
खराब फील्डिंग
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली इस हार का एक सबसे बड़ा कारण इस टीम की फील्डिंग रही। इस टीम की ओर से कई खिलाड़ियों ने कैच छोड़े और फील्डिंग में भी एक्स्ट्रा रन दिए, जिस वजह से केकेआर की टीम पर प्रेसर नहीं बना और वह बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।