जय शाह (Jay Shah): टीम इंडिया (Team India) को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घर में मिली करारी हार के बाद अब बीसीसीआई (BCCI) ने सपोर्ट स्टाफ को बदलने का फैसला लिया है. जय शाह (Jay Shah) के नेतृत्व में बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया के गेंदबाजी बल्लेबाजी कोच को बदल दिया है. उनको हटाकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाडियों को ये जिम्मेदारी दी गयी है.
वीवीएस लक्ष्मण साउथ अफ्रीका में हैं हेड कोच
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए वीवीएस लक्ष्मण (VVS Lakshman) को हेड कोच के तौर पर नियुक्त किया गया है. लक्ष्मण इसके पहले भी टीम इंडिया की कोचिंग कर चुके है. उस समय के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) वर्ल्ड कप और एशिया कप 2023 की तैयारी के चलते आयरलैंड नहीं गए थे जिसकी वजह से लक्ष्मण को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया था.
आपको बता दें, कि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) खेलनी है जिसकी वजह से पूरा सपोर्ट स्टाफ 10 और 11 नवंबर को टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना हो रहे हैं.
ऋषिकेश कानिटकर और साईराज बहुतुले को मिली जिम्मेदारी
वहीँ हेड कोच के साथ बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच में भी बदलाव किया गया है. आपको बता दें, कि साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए ऋषिकेश कानिटकर (Rishikesh Kanitkar) को बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी दी गयी है जबकि साईराज बहुतुले (Sairaj Bahutule) को गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया गया है. इसके पहले भी साईराज बहुतुले इमर्जिंग एशिया कप (Emerging Asia Cup) में टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में गए थे.
सीरीज में टीम इंडिया ने बनायीं बढ़त
आपको बता दें, कि इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी 20 सीरीज खेली जा रही है, जिसमें इंडिया पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. जबकि सीरीज का अगला मैच 10 नवंबर को सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जायेगा.