Paan seller's son's luck changed in auction, LSG bought it for Rs 9.75 crore, now he will open PAAN factory for his father

लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG): आईपीएल के ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की किस्मत बदलती है और इस बार के मेगा ऑक्शन में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. कई टैलेंटेड खिलाड़ियों को आईपीएल फ्रैंचाइज़ी के स्कॉउट ढूंढ कर लाते है और उन्हें अच्छी खासी रकम तो मिलती ही है साथ में उन्हें अपने टैलेंट को दुनिया के सामने लाने का मौका मिलता है.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी खिलाड़ी को इतने पैसे दिए गए हो. इस ऑक्शन में ही ऐसा देखने को मिला है कि पान बेचने वाले के बेटे को आईपीएल में लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) ने 9.75 करोड़ में खरीदा गया है.

Advertisment
Advertisment

आवेश खान को LSG ने खरीदा

पान बेचने वाले के बेटे की ऑक्शन में बदली किस्मत, 9.75 करोड़ में LSG ने खरीदा, अब खोल देगा पिता के लिए PAAN की फैक्ट्री 1

इस आर्टिकल में हम दरअसल किसी और की नहीं बल्कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आवेश खान की बात कर रहे है. आवेश खान को लेने के लिए पंजाब राजस्थान और लखनऊ के बीच लड़ाई चल रही थी जिसमें आखिकार लखनऊ की टीम अंत में बाजी मारने में सफल रही. आवेश खान को लखनऊ की टीम ने 9.75 करोड़ में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया.

आवेश खान की घर वापसी

आपको बता दें, कि आवेश खान इसके पहले भी लखनऊ की टीम में खेल चुके है, लेकिन पिछले सीजन में उन्हें लखनऊ की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के साथ ट्रेड कर दिया था. लेकिन इस मेगा ऑक्शन से पहले आवेश खान को राजस्थान ने रिलीज़ कर दिया था जिसकी वजह से वो ऑक्शन में उतरे थे और अब उनकी एक बार फिर से घर वपसी वापसी हो गयी है.

आवेश का आईपीएल में सफर

आवेश खान का आईपीएल सफर आरसीबी के साथ साल 2017 में शुरू हुआ था. हालाँकि उस सीजन उनको सिर्फ 1 मैच खेलने का मौका मिला था. उसके बाद आवेश को दिल्ली की टीम ने खरीदा था और 2021 के सीजन में उन्होंने अपने प्रदर्शन को सभी को प्रभावित किया था. उन्होंने 16 मैचों में 24 विकेट लिए थे.

Advertisment
Advertisment

हालाँकि दिल्ली की टीम ने उन्हें 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज़ कर दिया था. जिसके बाद उनको लखनऊ की टीम ने खरीदा था लेकिन वो उस तरह से प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसकी वजह से लखनऊ ने उन्हें राजस्थान के साथ ट्रेड कर दिया था. राजस्थान के लिए आवेश का प्रदर्शन ठीक रहा था और उन्होंने 15 परियों में लगभग 10 की एक इकॉनमी से 19 विकेट लिए थे.

ऐसा रहा है आवेश का आईपीएल में प्रदर्शन

आवेश का आईपीएल में प्रदर्शन ठीक ठाक रहा है. आवेश ने अभी तक आईपीएल में 4 टीमों के लिए खेला है जिसमें उन्होंने प्रभावित भी किया है. वहीँ अगर आवेश खान के आईपीएल में आकंड़ो की बात करें, तो आवेश ने आईपीएल में 63 मैच खेले है जिनकी 62 परियों में 26.67 की औसत और लगभग 9 की इकॉनमी रेट के साथ उन्होंने 74 विकेट लिए है.

Also Read: पर्थ टेस्ट के बीच फैंस को रुला गए विराट कोहली, हमेशा के लिए भारत छोड़ने का किया ऐलान