Paan seller's son's luck improved overnight, will debut in Team India directly after IPL 2025!

टीम इंडिया (Team India): कहते हैं कि, “मेहनत वो चाभी है जो बंद किस्मत के दरवाजे भी खोल देती है” और कुछ ऐसा ही कर दिखाया है एक पान बेचने वाले के बेटे ने. उन्होंने अपनी मेहनत से अपन नाम कमाया बल्कि अब वो जल्द ही टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू करके अपना और अपने पापा का नाम रोशन कर सकते है. उनके पापा और उन्होंने अथक परिश्रम किया है जिसका फल उन्हें अब देखने को मिल रहा है.

मेहनत का कोई शार्ट कट नहीं होता है इसे आपको निरंतर करते रहना होता है तब जाकर आपको सफलता मिलती है. कुछ ऐसी ही कहानी है विधर्भ के खिलाड़ी यश राठौड़ की, जिनेक पिता पान की दुकान लगाते थे. उनके जैसे खिलाड़ियों या इंसानो को सफल होता हुआ देखकर ही लोगों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए कि आप मेहनत से कुछ भी हासिल कर सकते है.

यश राठौड़ कर सकते हैं जल्द Team India के लिए डेब्यू

पान वाले के बेटे की रातोंरात चमकी किस्मत, IPL 2025 के बाद सीधे टीम इंडिया में करेगा डेब्यू! 1

आईपीएल को शुरू होने में तो अभी कुछ समय जरूर बाकी है लेकिन क्रिकेट भारत में नहीं रुकता है. टीम इंडिया फ़िलहाल चैंपियंस ट्रॉफी खेल रही है और उसके बाद उनको इंग्लैंड का दौरा करना है. ये दौरा टीम इंडिया के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है. टीम इंडिया इस समय ट्रांजीशन के दौर से गुजर रही है जिसमें लगातार कई नए खिलाड़ियों की एंट्री हो रही है और अब एक बार फिर विधर्भ के इस युवा खिलाड़ी की टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. बीसीसीआई, टीम मैनेजमेंट और सेलक्टर्स लगातार घरेलू क्रिकेट खेलने पर बहुत जोर डाल रहे है और अब समय आ गया है कि वहां पर अच्छा करने वाले खिलाड़ियों को टीम में जगह भी दी जाए.

फाइनल में पहुँचाने में यश ने निभायी अहम भूमिका

विधर्भ की टीम को फाइनल में पहुँचाने में अहम भूमिका निभाने वाले यश राठोड सिर्फ 24 साल के है और वो पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है. टीम इंडिया लगातार मध्यक्रम में खिलाड़ियों को आजमा रही है लेकिन कोई भी खिलाड़ी अपनी जगह पक्की नहीं कर पा रहा है और ऐसे में घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने वाले यश को इंग्लैंड के खिलाफ टीम में मौका दिया जा सकता है.

अच्छा हैं यश का रिकॉर्ड

वहीँ अगर यश के प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने अभी तक 17 मैच खेले हैं जिनकी 29 पारियों में उन्होंने 50.96 की औसत से 1478 रन बनाये है. जिसमें उन्होंने 6 शतक और 6 अर्धशतक लगाए है. वहीँ उन्होंने लिस्ट ए में 24 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 47.72 की औसत से 859 रन बनाये है. वहीँ 2 टी20 मैचों में उन्होंने 42 रन बनाये है.

Also Read: WTC 2025-27 के लिए अगरकर ने शॉटलिस्ट किए 20 खिलाड़ी, रोहित-विराट बाहर, तो ट्रंप कार्ड प्लेयर कप्तान