Champions Trophy

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का शुभारंभ 19 फरवरी से कराची के मैदान पर न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले से हो रहा है. वहीं भारतीय टीम की बात करें तो भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ अपने पहले ग्रुप स्टेज के मुकाबले से करेगी.

भारतीय टीम चाहेगी कि वो साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) जीतने के अपने कारनामे को इस बार कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में दोहराए और तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करे. ऐसे में अगर आप एक भारतीय क्रिकेट समर्थक है और आप चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया (Team India) की संभावित प्लेइंग 11 से अवगत होना चाहते है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को देख सकते है.

बुमराह और अर्शदीप निभा सकते है पेस डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी

Champions Trophy

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस समय बैक की समस्या से ग्रस्त है. अगर जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से पहले अपनी मैच फिटनेस प्राप्त कर लेते है तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हमें जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पेस डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आ सकते है.

कुलदीप- जडेजा संभालेंगे स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारतीय टीम अपने मुकाबले UAE में खेलेगी. ऐसे में टीम मैनेजमेंट चैंपियंस ट्रॉफी के प्लेइंग 11 में 3 स्पिन के विकल्प के जाने का फैसला कर सकती है. जिसके अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के लिए स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और वाशिंगटन सुन्दर (Washington Sundar) निभाते हुए नजर आ सकते है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह

यह भी पढ़े: अकेले बाबर आजम के पेशावर जाल्मी की 50 टीम खरीद सकते विराट कोहली, नेटवर्थ के मामले शेर-चूहे जैसा अंतर