भारत: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके है जिसमें दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता है जबकि एक मैच बारिश की वजह से ड्रा हो गया था.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में 26 से 30 दिसंबर के बीच खेला जायेगा. इस मैच में लिए टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि मेलबर्न में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन किस प्रकार दिख सकती है.
भारत की टीम से गिल हो सकते हैं ड्राप
इस मैच के लिए शुभमन गिल को टीम से ड्राप किया जा सकता है. गिल का प्रदर्शन लगातार ख़राब है जिसकी वजह से उन्हें टीम से ड्राप किया जा सकता है. गिल ने 2021 में ब्रिस्बेन में हुए मैच के बाद विदेशों में उनका प्रदर्शन काफी ख़राब है.
उन्होंने आखिरी बार एशियन कंडीशन के बाहर गाबा टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेली थी उसके बाद से उन्होंने कभी भी एशिया के बाहर 50 रन नहीं बनाये है. एक नंबर 3 के बल्लेबाज के लिए इतने ज्यादा ख़राब मैच नहीं दिए जा सकते है जिसकी वजह से उन्हें टीम से ड्राप किया जा सकता है. गिल को ड्राप करके देवदत्त पड्डीकल को टीम में मौका दिया जा सकता है.
सरफराज खान को मिल सकता हैं मौका
नितीश रेड्डी ने इस सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उनके टीम में रहने की वजह से कॉम्बिनेशन बिगड़ जाता है जिसकी वजह से उनको टीम से ड्राप करके एक प्रॉपर बल्लेबाज को मौका दिया जा सकता है. नितीश की जगह पर सरफराज खान को मौका दिया जा सकता है.
नितीश ने इस सीरीज में बल्ले के साथ काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन दूसरे छोर पर कोई उनका साथ नहीं दे पा रहा है जिसकी वजह से वो बड़ा स्कोर नहीं बना पाते है.
चौथे टेस्ट मैच में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पड्डीकल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, रोहित शर्मा (कप्तान), रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा.
डिस्क्लेमर– इस मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन हालातों और खिलाड़ियों की फॉर्म को देखते हुए राइटर ने ये जानकारी लिखी है.