IND vs ENG: भारत में फिलहाल को आईपीएल की धूम है। इसके तुरंत बाद टीम को इंग्लैंड के लिए रवाना होना है। बता दें भारत को इंग्लैंड के साथ जून में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के घर में भिड़ना है।
जिसके लिए संभावना जताई जा रही है कि सरफराज खान और देवदत्त पडिक्कल का पत्ता कट सकता और बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल में धमाल मचा रहे खिलाड़ियों में से कुछ को अपना टैलेंट साबित करने का मौका दे सकती है। जून में होने वाले इंग्लैंड बनाम भारत (IND vs ENG) सीरीज के लिए बीसीसीआई आईपीएल में धमाल मचा रहे 2 खिलाड़ियों को खेलने का मौका दे सकती है।
IND vs ENG से बाहर हो सकते हैं पडिक्कल-सरफराज!
भारतीय टेस्ट टीम के स्टार खिलाड़ी सरफराज खान और देवदत्त पडिक्कल आगामी भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) सीरीज से बाहर हो सकते हैं। दोनों ही खिलाड़ियों को इससे पहले टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया था लेकिन दोनों ही उसमें अपनी प्रतिभा दिखाने में नाकाम रहे थे। साथ ही देवदत्त पडिक्कल आईपीएल में भी अपनी कोई छाप नहीं छोड़ पा रहे हैं। बता दें सरफराज को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी मौका दिया गया था, लेकिन उसमें भी वह केवल एक ही पारी में रन बना पाए थे उसके बाद वह फ्लॉप रहे।
ये खिलाड़ी कर सकते हैं रिप्लेस
कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि जून में होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से सबको हैरान करने वाले सांई सुदर्शन और श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है। बता दें सांई सुदर्शन मौजूदा सीजन अपनी टीम जीटी के लिए ताबड़तोड़ रन बना रहे हैं। वह ऑरेंज कैप कि रेस में 186 रनों के साथ दूसरे नंबर विराजमान हैं। संभावना है कि सांई सुदर्शन को इस टेस्ट सीरीज में डेब्यू का मौका मिल सकता है।
वहीं श्रेयस अय्यर भी पंजाब किंग्स के तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 3 मैच में 159 रन बनाए हैं। श्रेयस के इस फॉर्म को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि वह फिर से वापसी कर सकते हैं बता दे श्रेयस आखिरी बार पिछले साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेलते नजर आए थे। अय्यर ने अभी तक 14 टेस्ट मैच में 811 रन बनाए हैं।
IND vs ENG सीरीज के लिए भारत की 17 सदस्यी संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सांई सुदर्शन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुदंर, नीतिश कुमार रेड्डी, तनुश कोटियान, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा।
Disclaimer: जून में होने वाले IND vs ENG टेस्ट सीरीज के लिए अभी दोनो में किसी भी बोर्ड ने टीम का ऐलान नहीं किया है। हालांकि जल्द ही इसके लिए टीम का आधिकारिक ऐलान हो सकता है।
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, RCB के खिलाफ खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, पूरी तरह हुए फिट