PAK vs AUS, 2nd T20I MATCH PREVIEW: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच जारी तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला 31 जनवरी को खेला जाना है। तो आइए इस मुकाबले के बारे में विस्तार से बात कर लेते हैं। इस आर्टिकल में हम पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के दूसरे मैच के पिच रिपोर्ट, वेदर रिपोर्ट, प्लेइंग 11, लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स और अन्य सभी चीजों पर बात करेंगे।
PAK vs AUS 2nd T20I MATCH PREVIEW

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच जारी इस टी20 टसीरीज का पहला टी20 मैच जीत पाकिस्तान ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है और अब उसकी कोशिश रहेगी कि वो अगला मैच भी जीत सीरीज अपने नाम करे। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों सीरीज का दूसरा मैच भी लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है। अगर पाक जीतती है तो वो सीरीज जीत जाएगी वहीं ऑस्ट्रेलिया सीरीज को बराबरी पर ला खड़ा करेगी।
PAK vs AUS 2nd T20I मैच डिटेल्स
- मैच: पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया
- मैच नंबर: 2
- स्टेडियम: गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
- तारीख: 31 जनवरी
- समय: भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे
- लाइव टेलीकास्ट: स्पोर्ट्स टीवी यूट्यूब चैनल
टी20 में PAK vs AUS हेड टू हेड रिकॉर्ड
- कुल मैच: 28
- पाकिस्तान: 13 जीत
- ऑस्ट्रेलिया: 14 जीत
- टाई: 0
- बेनतीजा: 1
PAK vs AUS 2nd T20I मैच पिच रिपोर्ट
यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होने वाला हैं, जहां की पिच पर गेंदबाजों को काफी ज्यादा मदद मिलती है। धीमी पिच की वजह से स्पिनर्स का बोल-बाला देखने को मिलता है।
इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला ले सकती है। अब तक इस मैदान पर कुल 35 टी20 मैच हुए हैं और इस दौरान 21 में बैटिंग फर्स्ट जबकि 14 में बैटिंग सेकेंड टीम ने जीत दर्ज की है।
PAK vs AUS 2nd T20I मैच वेदर रिपोर्ट
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया सेकंड टी20 मैच में लाहौर में होने वाला है और यहां पर 31 जनवरी को मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस वहीं न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। इस दौरान बादल छाए रहेंगे। लेकिन बूंदाबांदी के आसार कम है। उम्मीद है कि बारिश नहीं होगी और हमें एक बेहतरीन मैच देखने को मिलेगा।
PAK vs AUS 2nd T20I मैच इंजरी अपडेट डिटेल्स
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में शामिल सभी खिलाड़ी इस समय पूरी तरह से फिट हैं और दूसरे टी20 मैच में कमाल करने को तैयार हैं। हालांकि देखने वाली बात होगी कि किन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में जगह मिल पाएगी।
PAK vs AUS 2nd T20I मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
पाकिस्तान का स्क्वाड: साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, बाबर आजम, सलमान आगा (कप्तान), फखर जमान, उस्मान खान (विकेटकीपर), शादाब खान, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, सलमान मिर्जा, अबरार अहमद, उस्मान तारिक, ख्वाजा नफे, नसीम शाह
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मिचेल ओवेन, बेन ड्वार्शियस, जेवियर बार्टलेट, एडम ज़म्पा, शॉन एबॉट, महली बियर्डमैन, मैट रेनशॉ, कैमरून ग्रीन, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश फिलिप, जैक एडवर्ड्स, कूपर कॉनॉली
PAK vs AUS 2nd T20I मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11: साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, बाबर आजम, सलमान आगा (कप्तान), फखर जमान, उस्मान खान (विकेटकीपर), शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, सलमान मिर्जा और अबरार अहमद।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11: ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कूपर कॉनॉली, मार्कस स्टोइनिस, जैक एडवर्ड्स, जेवियर बार्टलेट, एडम ज़म्पा और मैथ्यू कुहनेमैन
FAQs
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का दूसरा टी20 मैच कब खेला जाना है?
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या या जसप्रीत बुमराह दोनों में से कौन ज्यादा अमीर? जानें दोनों की कुल नेटवर्थ में अंतर