PAK vs BAN : टीम इंडिया इस वक़्त इंग्लैंड के दौरे पर है. इस दौरे पर टीम इंडिया को कुल 5 टेस्ट मुक़ाबले खेलने हैं. टीम इंडिया के दो मुक़ाबले और बचे हुए हैं. वहीं इस डाभी के बीच भारत के दो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) आपस में भिड़ने वाले हैं. जिसके लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है.
इसके साथ ही टीम ने भी अपना स्क्वाड घोषित कर दिया है. भारत के मुस्लिम पड़ोसी मुल्क ने टीम की कमान एक हिन्दू खिलाड़ी के हाथों में सौंपी है. इसके साथ ही इस टीम में 16 सदस्यों की टीम का ऐलान किया गया है. आइये आपको बताते हैं कि आखिर किस हिन्दू खिलाड़ी को बोर्ड ने सौंपी है टीम की कमान और स्क्वाड में किन खिलाड़ियों को मिली जगह.
कब और कहाँ होगा मुक़ाबला
भारत के दो पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश और पाकिस्तान आपस में भिड़ने वाले हैं. इन दो देशों के बीच तीन मुक़ाबलों की टी20 सीरीज होनी है. इस सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश पहुँच चुकी है. 20 जुलाई से इस मुक़ाबले का आग़ाज़ होने वाला है. पहला मुक़ाबला 20 जुलाई तो दूसरा मुक़ाबला 22 जुलाई और तीसरा मुक़ाबला 24 जुलाई को खेला जायेगा.
ये सभी मुक़ाबला शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा. इसके लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है, बांग्लादेश की टीम ने इस सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. और इस मुक़ाबले के लिए 16 सदस्यों की टीम को चुना गया है.
हिन्दू खिलाड़ी बना कप्तान
बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान के साथ सीरीज के लिए 16 सदस्यों वाली टीम का ऐलान किया गया है. इस टीम की कमान हिन्दू खिलाड़ी लिटन दास के हाथों में सौंपी गयी है. बता दें लिटन दास बांग्लादेश के हिंन्दू परिवार में जन्में हैं. वो एक बंगाली हिन्दू हैं. वहीं अब बांग्लादेश के टीम की कमान उनके हाथों में दी गयी है.
गौरतलब हो कि अभी हाल ही में बांग्लादेश ने श्रीलंका के साथ मुक़ाबला खेला जिसकी कमान भी लिटन दास के हाथों में थी. इस मुक़ाबले को बांग्लादेश ने 2-1 से श्रीलंका को हरा कर अपने नाम कर लिया. वहीं अब पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश की भिड़त होने वाली है. देखना होगा इस मुक़ाबले में टीम कैसा प्रदर्शन करती है.
कैसे हैं लिटन दास के आंकड़ें
बांग्लादेश टीम के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ लिटन दास ने बांग्लादेश टीम के लिए साल 2015 में टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया था. अगर हम उनके आंकड़ों पर नज़र डाले तो लिटन दास ने अबतक कुल 104 टी20 मुक़ाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 22.97 की औसत से 2275 रन ठोके हैं. उन्होंने 125.48 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है. दास के नाम कुल 12 अर्धशतक मौजूद है.
पाकिस्तान के साथ मुक़ाबले के लिए टीम
लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम, तौहीद हृदोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन.
ये भी पढ़ें : ऋषभ पंत चौथे टेस्ट मैच से बाहर! चोट के चलते नहीं खेलेंगे मुकाबला, ध्रुव जुरेल नहीं ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस