Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

PAK vs SA: रबाडा ने दिलाई पाकिस्तान को रब की याद, 72 मिनट में खेल दी इतिहास की सबसे बड़े पारी

PAK vs SA: Kagiso Rabada reminded Pakistan of God, playing the longest innings in history in 72 minutes.

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) को अक्सर लोग उनकी गेंदबाजी के लिए याद करते हैं। लेकिन पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने अपने बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया और हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या वह सही में सिर्फ एक गेंदबाज ही हैं। अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों को रब की याद दिला दी। उन्होंने करीब 72 मिनट मैदान पर बिताए और इस दौरान नॉन स्टॉप गेंदबाजों की पिटाई की।

Kagiso Rabada ने खेली ऐतिहासिक पारी

Kagiso Rabada
Kagiso Rabada

रावलपिंडी में जारी दूसरे टेस्ट मैच के डे 3 पर कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने 61 गेंद में 71 रनों की एक आतिशी पारी खेली। वह 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने इस दौरान 116.39 की स्ट्राइक रेट से पाकिस्तानी गेंदबाजों की कुटाई की।

उन्होंने 61 गेंद में 71 रन बनाए। इस दौरान वह 72 मिनट मैदान पर डटे रहे और इसी के साथ उन्होंने अपने ओवरऑल क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी पारी खेल डाली। इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर 47 रनों का था, जो कि टेस्ट में आया था। वहीं उनका ओवरऑल क्रिकेट में बेस्ट स्कोर नाबाद 48 रन का था। मगर अब उनका यह स्कोर 71 रनों का हो गया है और उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम मैच में भी एक अच्छी स्थिति में आ गई है।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के साथ होने वाले 5 टी20 के लिए टीम इंडिया आई सामने, हार्दिक (कप्तान), रिंकू (उपकप्तान), दुबे, अय्यर, जायसवाल, सिराज….

अच्छी स्थिति में पहुंची अफ्रीकी टीम

दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए ऑल आउट होकर 333 रन बनाए, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम 306 रनों पर ही अपना नवां विकेट गंवा बैठी थी। मगर इसके बाद कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) मैदान पर आए और उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने सेनुरन मुथुसामी के साथ 98 रनों की साझेदारी कर टीम को 404 रनों तक पहुंचाया, जिसकी बदौलत अफ्रीका ने 71 रनों की बढ़त बना ली।

अब अगर अफ्रीकी गेंदबाज दूसरी पारी में भी अच्छी गेंदबाजी करेंगे तो पाकिस्तान टीम जल्द ऑल आउट हो सकती है, जिसके बाद अफ्रीका उन्हें हराकर सीरीज को एक-एक के बराबरी पर खत्म कर सकती है। मालूम हो कि पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

कुछ ऐसा है कगिसो रबाडा का ओवरऑल करियर

30 वर्षीय कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) के ओवरऑल करियर पर नजर डालें तो वह काफी बेहतरीन है। अब तक उन्होंने 249 इंटरनेशनल मैचों की 308 पारियों में 585 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 340, वनडे में 168 और टी20 में 77 बल्लेबाजों को पवेलियन चलता किया है। वहीं उन्होंने ओवरऑल 1687 रन बनाए हैं।

FAQs

कगिसो रबाडा की उम्र क्या है?

कगिसो रबाडा की उम्र 30 साल है।

यह भी पढ़ें: हाशिम अमला ने चुनी सदी की सबसे महान टेस्ट XI, तेंदुलकर-कैलिस-डिविलियर्स के अलावा इन दिग्गजों को भी मौका

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!