PAK vs SL: पाकिस्तान, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच जारी टी20 ट्राई सीरीज के मैच नंबर 3 में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर फाइनल खेलने की अपनी दावेदारी को और मजबूत कर लिया है। लेकिन इस दौरान पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने टी20 में टेस्ट जैसी पारी खेल सभी को हैरान परेशान कर दिया।
पाकिस्तान ने दी श्रीलंका को मात
बता दें कि पाकिस्तान में जारी टी20 ट्राई सीरीज का मैच नंबर 3 रावलपिंडी क्रिकेट ग्राउंड में 22 नवंबर, शनिवार को खेला गया। यह मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हुआ। इस दौरान श्रीलंका ने बैटिंग फर्स्ट में 7 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए, जिसका पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने 15.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाकर मैच जीत लिया।
इस दौरान शाहिबजादा फरहान ने नाबाद 80 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। उनका स्ट्राइक रेट 177 का रहा। लेकिन पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इस दौरान टेस्ट खेलते नजर आए।
Babar Azam ने खेली टेस्ट पारी

श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में बाबर आजम नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने कुल 22 गेंदों का सामना किया, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 16 रनों की पारी देखने को मिली। इस दौरान उन्होंने एक छक्का भी जड़ा।
उनका स्ट्राइक रेट 72.73 का रहा, जोकि टी20 तो दूर वनडे में भी देखने को नहीं मिलता है। हालांकि सिर्फ इसी बार नहीं बल्कि अक्सर बाबर (Babar Azam) स्लो ही खेलते नजर आते हैं, जिस वजह से उन्हें कई बार ट्रोल होना पड़ता है और वो स्क्वाड से भी ड्राप कर दिए जाते हैं।
Travis Head = 123(83) – T20 Knock in Test 🔥
Marnus Labuschagne = 51(49) – ODI Knock in Test 👏🏻
Babar Azam = 16(22) – Test Knock in T20 😆
– What’s your take 🤔 pic.twitter.com/83qzsuW6jq
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) November 23, 2025
कुछ ऐसे हैं बाबर के आंकड़े
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Team) के लिए अब तक कुल 133 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसकी 126 पारियों में उन्होंने 4318 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 39.25 की औसत लेकिन सिर्फ 128.51 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया है।
उनके बल्ले से 122 के बेस्ट स्कोर के साथ 3 शतक और 37 अर्धशतक भी निकले हैं। इस समय वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टॉप पर हैं। मगर उनका स्ट्राइक रेट बेहद ही खराब है। बोब्ज़ी द किंग नाम से जाने जाने वाले बाबर आजम अंतिम 14 टी20 इंटरनेशनल पारियों में सिर्फ और सिर्फ एक बार 50 रन का आंकड़ा टच कर सके हैं। वरना उसके अलावा हर बार उनका हाल बेहाल रहा है।
Babar Azam continues to struggle for runs in T20Is, having scored only one fifty since the T20 World Cup 2024. pic.twitter.com/cgsjPmrxR6
— CricTracker (@Cricketracker) November 23, 2025