Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

पाकिस्तान फिर बना हंसी का पात्र, बेसबॉल के खिलाड़ी को बना दिया PSL टीम का कोच

PSL

PSL: भारत में जहां एक ओर आईपीएल (IPL) की धूम है वहीं पाकिस्तान में दूसरी ओर पीएसएल (PSL) के दसवें संस्करण का आरंभ 11 अप्रैल से शुरु होने वाला है। पीएसएल में हिस्सा लेने वाली सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है।

सभी टीमों के कोच अपनी टीम को लीग के लिए तैयार करने में जुट गए हैं। इसी बीच पाकिस्तान एक बार फिर से हंसी का पात्र बन गया है। दरअसल पीएसएल की टीम ने बेसबॉल के एक खिलाड़ी को अपना कोच बनाया है।

बेसबॉल के खिलाड़ी को बनाया PSL टीम का कोच

PSL

बता दें 11 अप्रैल को शुरु हो रहे पीएसएल (PSL) में बेजबॉल खिलाड़ी की एंट्री हो गई है। दरअसल पीएसएल की टीम मुल्तान सुल्तान टीम ने बेजबॉल के उम्मदा खिलाड़ी विल लिंटर्न को टीम का फिल्डिंग कोच बनाया है। मुल्तान सुल्तान ने अपनी टीम की फिल्डिंग को सुधारने के लिए यह फैसला लिया है। विल लिंटर्न अब मुल्तान सुल्तान के खिलाड़ियों को फिल्डिंग के दांव पेंच सिखाएंगे। इस सीजन मुल्तान सुल्तान अपने अभियान की शुरुआत 12 अप्रैल को करेगा।

जानिए कब से शुरु हो रहा PSL

बता दें पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग के दसवें संस्करण का आरंभ 11 अप्रैल से होने वाला है। जिसके लिए सभी टीमें तैयारियों में जुट गई है। बता दें इस टी20 लीग में कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे और इसका फाइनल मुकाबला 18 मई को लाहौर में खेला जाएगा। लीग का पहला मैच इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स (Islamabad United vs Lahore Qalandar) के बीच खेला जाएगा।

मुल्तान सुल्तान का PSL 2025 के लिए स्क्वाड

मोहम्मद रिजवान, डेविड विली, उसामा मीर, माइकल ब्रेसवेल, कामरान गुलाम, इफ्तिखार अहमद, उस्मान खान, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद हसनैन, फैसल अकरम, आकिफ जावेद, गुडाकेश मोटी, जोश लिटिल, तैय्यब ताहिर, आमेर अज़मत, उबैद शाह, जॉनसन चार्ल्स, यासिर खान, शाहिद अजीज।

यह भी पढ़ें: “गंभीर OUT, जहीर IN? टीम इंडिया के हेड कोच बनने को लेकर दो दिग्गजों के बीच में मची होड़ 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!