Pakistan

Pakistan: एक तरफ वर्ल्ड क्रिकेट इस समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के संस्करण के शुरू होने का इंतज़ार कर रही है वहीं दूसरी तरफ मेजबान देश पाकिस्तान (Pakistan) इस समय ICC के द्वारा आयोजित एक मेगा टूर्नामेंट में खेले गए एक मुकाबले में खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए महज 66 रनों के टीम स्कोर पर ऑलआउट होकर दुनिया भर के सामने अपनी बेज्ज़ती करवा रही है. अगर आप भी उस मुकाबले के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को देख सकते है.

वूमेन अंडर 19 में महज 66 रनों पर ऑलआउट हुई पाकिस्तान

Pakistan

मलेशिया में इस समय ICC के द्वारा वूमेन अंडर 19 वर्ल्ड कप 2025 (Women Under 19 World Cup) का संस्करण आयोजित करवाया जा रहा है. वूमेन अंडर 19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान (Pakistan) की टीम ने हाल ही में अपना मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इस मुकाबले में टॉस हारकर मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की महिला टीम अपने पारी के निर्धारित 20 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर पाई और महज 18.5 ओवर में 66 रनों के टीम स्कोर पर ऑलआउट हो गई.

Pakistan

इंग्लैंड ने बड़ी ही आसानी से पाकिस्तान को दी शिकस्त

67 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड (England) की टीम ने महज 9.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर टारगेट को चेस करके मुकाबले में एक बड़ी जीत अर्जित की. पाकिस्तान के खिलाफ मिली इस जीत से ग्रुप बी में इंग्लैंड की टीम दूसरे पायदान पर आ गई है. वहीं पाकिस्तान (Pakistan) की टूर्नामेंट में 2 मुकाबला खेलने के बाद पहली जीत का इंतेज़ार कर रही है.

वूमेन अंडर 19 वर्ल्ड कप में नहीं देखने को मिलेगा इंडिया- पाकिस्तान का मुकाबला

मलेशिया में जारी वूमेन अंडर 19 वर्ल्ड कप (Women Under 19 World Cup) में इस बार इंडिया (India) और पाकिस्तान (Pakistan) की टीम एक ग्रुप में मौजूद नहीं है. वहीं इस समय जिस तरह पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट में खेल रही है. उसको देखकर यह भी तय माना जा रहा है कि पाकिस्तान की टूर्नामेंट के अगले राउंड के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी. ऐसे में इस बार दोनों देश के क्रिकेट समर्थक इस ICC इवेंट में इंडिया और पाकिस्तान (IND VS PAK) का मुकाबला नहीं देख पाएंगे.

यह भी पढ़े: गंभीर ने तय कर लिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान, ये 2 खिलाड़ी संभालेंगे अब जिम्मेदारी