Pakistan
Pakistan

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) पिछले कुछ समय से बेहद ही दयनीय प्रदर्शन कर रही है और लगभग हर एक टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान टीम बुरी तरह से हार कर बाहर हो जाती है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स से बात करने पर पता चलता है कि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) में पिछले कुछ सालों से मेरिट के आधार पर चयन नहीं किया जा रहा है और इसी वजह से टीम की यह स्थिति है। आज से कुछ सालों पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक खतरनाक खिलाड़ी ने वनडे में दोहरा शतक लगाया था लेकिन इसके बाद भी इस खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया गया था।

Pakistan के इस बल्लेबाज ने बनाए थे 207 रन

6,6,6,6,6,6.... पाकिस्तान के पास मोहम्मद अली नाम का खतरनाक बल्लेबाज, अकेले वनडे में ठोक डाले 207 रन, रचा इतिहास 1

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के द्वारा लगातार नजरंदाज होने के बाद भी मोहम्मद अली ने डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लेना बंद नहीं किया था। डोमेस्टिक टूर्नामेंट में खेलते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाज ने 207 रन बनाए थे। इस दौरान इन्होंने सभी विरोधी गेंदबाजों की कुटाई की थी। लेकिन इसके बावजूद भी भी पाकिस्तान के चयनकर्ताओं के द्वारा इन्हें कभी राष्ट्रीय टीम में मौका नहीं दिया गया था। इसी वजह से इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी का करियर घरेलू क्रिकेट में ही सिमट कर रह गया। आज ये खिलाड़ी पाकिस्तान में गुमनामी की जिंदगी को जीने को मजबूर है।

इस प्रकार का रहा है करियर

अगर बात करें पाकिस्तान से ताल्लुक रखने वाले बल्लेबाज मोहम्मद अली के क्रिकेट करियर की तो इन्हें कभी अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर खेलने का मौका नहीं दिया गया। इसके साथ ही जब ये लगातार बेहतरीन खेल दिखाने लगे तो इन्होंने घरेलू क्रिकेट से भी नजरअंदाज किया जाने लगा और साल 2015 में इन्होंने अपने करियर का आखिरी मुकाबला खेला था। अपने लिस्ट करियर में इन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 31 मैचों की 29 पारियों में 34.16 की औसत से 854 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 3 अर्धशतकीय पारी खेली है। लिस्ट ए क्रिकेट में इनका सर्वाधिक स्कोर 207 रन है।

इसे भी पढ़ें – चैंपियंस ट्रॉफी समाप्त होते ही एशिया कप 2025 की टीम इंडिया इंडिया हुई फाइनल, संजू, अभिषेक, दुबे, पराग…..

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...