Asia Cup: वो कहते हैं न कुत्ते की दुम जितने भी सीधी करो वो कभी सीधी नहीं होती। कुछ वैसा ही हाल पाकिस्तान का हो रहा है। जब भी पाकिस्तान की नकेल कसी जाती है उनका बहिष्कार का रोना शुरु हो जाता है। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में तो पाकिस्तान ने बहिष्कार को खूब ड्रामा किया है।
अब एक बार फिर से भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले पाकिस्तान का वही रोना शुरु हो चुका है। अब पाकिस्तान एशिया कप (Asia Cup) फाइनल में अड़ंगा लगा सकता है। अगर ऐसा कुछ होता है तो भारतीय टीम को फाइनल की ट्रॉफी थमाई जा सकती है।
Asia Cup फाइनल का बहिष्कार सकती है पाकिस्तान
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) केवल खेल का गढ़ नहींं रहा बल्कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के विवादों का गढ़ भी रहा है। जब भी भारत पाकिस्तान (IIND vs PAK) इस टूर्नामेंट में भिड़ी हैं उसके बाद विवाद ने जन्म लिया है। अब दोनो दोशों के बीच एक नया विवाद जन्म लेता दिखाई दे रहा है। दरअसल आईसीसी (ICC) द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस रऊफ पर कार्यवाही की गई है।
जिसके बाद पीसीबी (PCB) के एक सूत्र द्वारा ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पाकिस्तान 28 सितंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले का बहिष्कार कर सकती है। हालांकि इस बात की अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई लेकिन ऐसा संभवतः हो सकता है। बता दें पाकिस्तान ऐसी हरकत पहले भी कर चुका है। पाक ने इससे पहले यूएई के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मैच का भी बहिष्कार किया था।
हारिस रऊफ पर एक्शन से बौखलाया पाकिस्तान
बता दें भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए सुपर- 4 मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस रऊफ के 6-0 और प्लेन क्रैश का इशारा किया था। जिस पर आईसीसी ने एक्शन लिया ह। आईसीसी ने हारिस रऊफ की इस हरकत के लिए उन्हें आड़े हाथ लेते हुए उन पर कार्यवाही की और एक मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया है। जोकि पाकिस्तान को रास नहीं आ रहा है।
वहीं साहिबजादा फरहान के गन वाले सेलिब्रेशन पर उन्हें फटकार लगाई गई है। पाक को बीसीसीआई द्वारा मिली यह हार बर्दाश नहीं हो रही है जिस कारण पाक यह कदम उठा सकता है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के फैंस के लिए आई चिंता की खबर, आंकड़ों में पाकिस्तान का पलड़ा भारी, भारत का रिकॉर्ड बेहद खराब
भारत को सीधे तौर पर मिल सकती है ट्रॉफी
अगर पाकिस्तान टीम किसी भी स्थिती में इस एशिया कप फाइनल का बहिष्कार करती है तो एसीसी को भारतीय टीम को सीधे तौर पर ट्रॉफी थमानी होगी। क्योंकि पाकिस्तान ने पहले भी ये बहिष्कार का राग अलापा था तब आईसीसी द्वारा पाक को फटकार लगाई गई थी तो यदि इस बार पाकिस्तान ऐसा कुछ भी करता है तो उन्हें फाइनल से बाहर कर सीधे तौर पर भारत को विजेता घोषित किया जा सकता है।
भारत पाकिस्तान एशिया कप फाइनल कब खेला जाएगा?
पाकिस्तान के किस खिलाड़ी पर जुर्माना लगाया गया है?
यह भी पढ़ें: फाइनल से पहले हारिस रऊफ और साहिबजादा पर कसा शिकंजा, इस हरकत के लिए ICC ने दी भयानक सजा