पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) खुद की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के दरमियान नेशनल क्रिकेट स्टेडियम कराची में खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को 60 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा है और इसी वजह से अंक तालिका में टीम नीचे की ओर है। जैसे ही न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में पाकिस्तान को हार मिली वैसे ही यह कहा जाने लगा कि, अब पाकिस्तान टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से बाहर हो गई है। लेकिन हालिया समीकरणों ने सभी अटकलों को विराम लगा दिया है और पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) अभी भी सेमी फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करते हुए दिखाई दे रही है।
सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर रही है Pakistan Cricket Team
जैसे ही न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को 60 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। वैसे ही यह कहा जाने लगा कि, अब रिजवान की अगुआई वाली पाकिस्तानी टीम सेमी फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई नहीं कर पाएगी। लेकिन अगर पाकिस्तान की टीम अपने आगामी दोनों ही मुकाबलों को जीतने में सफल हो जाती है तो फिर टीम आसानी के साथ सेमी फाइनल एक लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी।
पाकिस्तान के खिलाफ होगा करो या मरो का मुकाबला
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने अभियान में दूसरा मुकाबला 23 फरवरी के दिन दुबई के मैदान में टीम इंडिया के खिलाफ खेलना है। यह मुकाबला पाकिस्तान के लिए करो या मरो की स्थिति में है। अगर पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले में शानदार जीत हासिल करती है तो फिर अंक तालिका में इनकी बढ़त हो जाएगी।
इसके बाद ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला पाकिस्तान की टीम 27 फरवरी के दिन खेलेगी। भारत और बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले दोनों ही मुकाबलों को अपने नाम कर पाकिस्तान की टीम सेमी फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी। इस दौरान पाकिस्तान की टीम को अपने सभी मैच अच्छे रन रेट से जीतने की सख्त जरूरत है।
इसे भी पढ़ें – चैंपियंस ट्रॉफी के बीच पहले टीम इंडिया में पड़ी फूट! गौतम गंभीर से नाराज चल रहा है ये भारतीय स्टार खिलाड़ी