Shan Masood

शान मसूद (Shan Masood): पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद (Shan Masood) पिछले कुछ समय से आलोचना का शिकार रहे हैं. वे टीम के लिए बल्ले के साथ कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं, जबकि उनकी कप्तानी में पाकिस्तानी टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है.

ऐसे में इस बीच अब मसूद ने बल्ले से सभी को जवाब दे दिया है और अपनी पारी से आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है. शान ने अंग्रेजों को कूटते हुए 239 रनों की तूफानी पारी खेल डाली और उनके आगे विपक्षी टीम के गेंदबाज भी बेबस नजर आए.

Shan Masood ने जड़ा दोहरा शतक

अगर मसूद (Shan Masood) की बात करें तो वो पिछले कुछ समय से आलोचना से घिरे रहे हैं. उन्हें पाकिस्तान की टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई थी लेकिन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे लेकिन एक बार उनका बल्ला जमकर हल्ला बोला था.

दरअसल, मसूद ने यह पारी साल 2022 में खेली थी, जब वे काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंचे थे. इस टूर्नामेंट में डर्बीशायर के लिए खेलते हुए 340 गेंदों पर 239 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में उनके बल्ले से 24 चौके निकले थे.

Shan Masood

Shan Masood के दोहरे शतक के बावजूद मुकाबला हो गया था ड्रॉ

साल 2022 में डर्बी में डर्बीशायर और ससेक्स के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच में डर्बीशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मसूद के दोहरे शतक के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 505 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी.

इसके बाद ससेक्स की टीम अपनी पहली इनिंग में 174 रन ही बना सकी. इसके बाद डर्बीशायर ने फॉलोऑन दिया और ससेक्स ने दूसरी पारी में वापसी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 513 रन बना लिए थे. इसी के साथ यह मुकाबला ड्रॉ रहा था और इसका कोई भी नतीजा नहीं निकल सका था.

Shan Masood का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर

मसूद (Shan Masood) इस समय पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कप्तान हैं और इस खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इसी वजह से उन्हें पाकिस्तान की कप्तानी सौंपी गई है. इस खिलाड़ी ने अब तक अपने करियर में कुल 174 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं.

इस 174 मैचों में शान मसूद ने लगभग 40 की औसत के साथ 11369 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक और 51 अर्धशतक निकले हैं.

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! मयंक यादव समेत 150 kmph से बॉल फेंकने वाले 4 पेसर्स को मौका