Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Pakistan Champions vs India Champions, 1st Semi Final Dream 11 team in hindi: यहां से चुने अपनी परफेक्ट ड्रीम-11 टीम

Pakistan Champions vs India Champions

Pakistan Champions vs India Champions: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) हमेशा ही चीर प्रतिद्वंदी रहा है। फैंस को हमेशा ही दोनो टीमों के बीच हाईवोल्टेज मैच का इंतजार रहता है। भारत और पाकिस्तान अब द्वीपक्षीय सीरीज में भिड़ती नजर नहीं आती है। वह केवल किसी आईसीसी टूर्नामेंट आ किसी बड़े टूर्नामेंट में ही होता है जब दोनो देश आमने-सामने होते हैं। तो अब फैंस के लिए खुशखबरी है।

दरअसल पाकिस्तान चैंपियंस और भारत चैंपियंस (Pakistan Champions vs India Champions) वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) के सेमी फाइनल में खेलते नजर आएंगी। जिसके लिए हम आपको इस आर्टिकल में ड्रीम इलेवन के बारे में बताने वाले हैं। जिन्हें चुनकर आप रातो रात करोड़पति बन सकते हैं।

Pakistan Champions vs India Champions सेमी मैच पिच रिपोर्ट

IND vs PAK

इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस (Pakistan Champions vs India Champions) का महत्वपूर्ण मुकाबला कल यानी की 31 जुलाई को इंग्लैंड के एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा। यहां की पिच बल्लेबाजी की सपोर्टिंग है। खासतौर पर यहां पर पहली पारी में हार्ड सरफेस होने के कारण अच्छा बाउंस और गति मिलती है। यहां शुरुआती मैच में बल्लेबाजों को मदद मिलती है हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है पिच स्लो होती जाती है और अंत में पिच स्पिनर्स के साथ ही तेज गेंदबाज को खूब मदद मिलती है।

मैदान के आंकड़े

अब अगर एजबेस्टन के आंकड़ों पर नजर डाले तो इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी वाली टीम का औसतन स्कोर 184 रन रहा है तो वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 151 रहा है। इस मैदान का हाईएस्ट टोटल 243 रन है, जो कि इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच हुए मुकाबले में ही बना था। इस मैदान पर बैटिंग फर्स्ट टीम 42% तो वहीं बैटिंग सेकंड टीम 58% मुकाबला जीतती है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4….. रणजी खेलने पहुंचे करुण नायर ने मचाया कोहराम, खेल डाली ऐतिहासिक 328 रन की पारी

Pakistan Champions vs India Champions हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

अब तक भारत चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस (Pakistan Champions vs India Champions) की टीमों के बीच WCL में कुल दो ही मुकाबले खेले गए हैं। भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच WCL के पहले सीजन में दो मैच हुए थे, जिसमें से एक भारत ने तो वही एक पाकिस्तान ने जीता था। पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज के मैच में भारत को हराया था। तो वहीं भारत ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को मात दी थी।

वहीं इस बार फिर भी दोनो को ग्रुप स्टेज पर लड़ना था लेकिन दोनो देशों के बीच चल रहे तनाव के कारण भारतीय खिलाड़ियोंने पाक टीम के साथ मैच खेलने से मना कर दिया था और अब दोनों टीमें सीधा सेमीफाइनल भिड़ेंगी।

ये टीम मार सकती है बाजी

बताते चलें कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने जा रहे इस मैच को पाकिस्तान की टीम के जीतने के काफी आसार हैं, क्योंकि पाकिस्तान की टीम इस सीजन अलग ही फॉर्म में नजर आ रही है। इस सीजन पाक ने अब तक एक भी ग्रुप स्टेज में हार का सामना नहीं किया। वहीं भारतीय टीम ने महज एक मैच जीता। तो इस प्रदर्शन को देखकर कहा जा सकता है कि पाक टीम के बाजी मारने के ज्यादा चांस है। साथ ही पाकिस्तानी खिलाड़ी के अंदर अभी भी पिछले साल फाइनल में मिली हार की टिस होगी, जिस कारण टीम अलग जोश के साथ उतर सकती है।

WCL 2025 के लिए भारत-पाकिस्तान का स्क्वाड

Pakistan Champions Squad: मोहम्मद हफीज (कप्तान), शाहिद अफरीदी, यूनिस खान, शोएब मलिक, सोहैब मकसूद, मिस्बाह-उल-हक, शरजील खान, सरफराज अहमद, कामरान अकमल, आसिफ अली, अब्दुल रज्जाक, आमिर यामीन, वहाब रियाज, सईद अजमल, सोहेल तनवीर, सोहेल खान, उमर अमीन, रुम्मन रईस, इमाद वसीम और फवाद आलम।

India Champions Squad: युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, गुरकीरत सिंह मान, विनय कुमार, सिद्दार्थ कौल, वरुण आरोन, अभिमन्यु मिथुन और पवन नेगी।

सेमीफाइनल के लिए Pakistan Champions vs India Champions प्लेइंग 11 (संभावित)

Pakistan Champions Playing 11: शरजील खान, कामरान अकमल (विकेटकीपर), फवाद आलम, उमर अमीन, आसिफ अली, शोएब मलिक (कप्तान), इमाद वसीम, आमिर यामीन, सोहेल खान, सोहेल तनवीर, सईद अजमल

India Champions Playing 11: रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), सुरेश रैना, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, अभिमन्यु मिथुन, वरुण आरोन, पवन नेगी, गुरकीरत सिंह मान

Pakistan Champions vs India Champions Dream 11

कप्तान- युवराज सिंह

उपकप्तान- शोएब मलिक

विकेटकीपर- कामरान अकमल, रॉबिन उथप्पा

बल्लेबाज- सुरेश रैना, शरजील खान,

ऑलराउंडर- युवराज सिंह, यूसुफ पठान, शोएब मलिक, स्टुअर्ट बिन्नी

गेंदबाज- हरभजन सिंह, वरुण आरोन ,सोहेल तनवीर

यह भी पढ़ें: LSG प्लेयर को बोर्ड ने सौंपी वनडे टीम की कप्तानी, ओवल टेस्ट के बीच सुनाया फैसला

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!