पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को क्रिकेट की दुनिया की बेहतरीन टीमों में से एक माना जाता है और इस टीम के कई खिलाड़ियों की गिनती सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में की जाती है। इन दिनों पाकिस्तान का एक बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी की वजह मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है और इस बल्लेबाज ने अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के दौरान सभी विरोधी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी। इस पारी के बाद ही इस खतरनाक खिलाड़ी की पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) में दोबारा वापसी कराई गई थी और इसके बाद इसने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था।
Pakistan Cricket Team के इस बल्लेबाज ने लगाया शतक

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को टी20 की बेहतरीन टीम माना जाता है और इस टीम के नाम टी20 क्रिकेट में बेहतरीन रिकॉर्ड हैं। पाकिस्तान के बल्लेबाज इफ़्तिख़ार अहमद के नाम भी टी20 क्रिकेट में कई खतरनाक रिकॉर्ड दर्ज हैं और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलते हुए इन्होंने एक मर्तबा शतकीय पारी खेली थी। इस मैच में फॉर्च्यून बरिशाल की तरफ से खेलते हुए इन्होंने रंगपुर राइडर्स के खिलाफ 45 गेदों में 6 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल
अगर बात करें बांग्लादेश प्रीमियर लीग में फॉर्च्यून बरिशाल और रंगपुर राइडर्स के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में रंगपुर राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए फॉर्च्यून बरिशाल ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए रंगपुर राइडर्स ने 9 विकेटों के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवरों पर 171 रन बनाए। इस मैच को फॉर्च्यून बरिशाल ने 67 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया।
कुछ इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के बेहतरीन बल्लेबाज इफ़्तिख़ार अहमद के टी20 करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 285 मैचों की 260 पारियों में 29.82 की औसत और 130.26 की स्ट्राइक रेट से 5548 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 7.21 की इकॉनमी रेट से 75 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6..’, अचानक नंबर 3 पर बैटिंग करने आए अफरीदी ने मचाई अफरातफरी, मात्र 50 मिनट की बैटिंग में शतक जड़ रचा इतिहास