Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बेहद ही औसत दर्जे का रहा है और इसी वजह से टीम को लगातार ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की माने तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम में इस समय कोई भी ढंग का बल्लेबाज नहीं है, जो बल्लेबाजी की जिम्मेदारी को संभालते हुए टीम को उचित टोटल तक ले जाए।

अगर टीम में ऐसे कुछ बल्लेबाज आ जाए तो फिर टीम की स्थिति में सुधार दिखाई दे सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) की बल्लेबाजी किस कदर फैल होती है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि एक बार एक टेस्ट मैच में पूरी की पूरी टीम बिबेहद ही कम स्कोर पर आउट हो गई।

Pakistan Cricket Team हुई कम रनों पर ढेर

W,W,W,W,W,W..', इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान की थू-थू, रेड बॉल क्रिकेट में बनाया गंदा रिकॉर्ड, पूरी टीम 78 रनों पर हुई OUT 1

यह बात है अगस्त 1990 की, जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने इंग्लैंड का दौरा किया था और इस दौरे पर पाकिस्तान की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई थी। हालांकि यह कोई आधिकारिक दौरा नहीं था दरअसल बात यह है कि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और ईसीबी ने एक करार किया था की समर सीजन में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के यंग खिलाड़ी इंग्लैंड के दौरे पर आएंगे और इंग्लैंड क्रिकेट टीम की यंग विकेट के साथ अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज खेलेंगे।

इसी टेस्ट सीरीज के एक मैच के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम 78 रनों की स्कोर पर आउट हो गई थी। इस मैच के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को ट्रोल किया गया था और कहा गया था कि इस टीम के युवा खिलाड़ियों में जोश और जज्बे की कमी है और इसी वजह से यह टीम बड़े मंचों पर प्रदर्शन नहीं कर पाएगी।

इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल

इस आधिकारिक टेस्ट मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के यंग खिलाड़ियों ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पहली पारी 277 रनों पर सिमट गई।  इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 325 रन बनाए। मैच की तीसरी पारी में पाकिस्तान की पूरी टीम 78 रनों पर सिमट गई और चौथी पारी में इंग्लैंड के सामने 31 रनों का लक्ष्य दिया इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने एक विकेट खोकर इस लक्ष्य को 34 रन बनाकर हासिल कर लिया

इसे भी पढ़ें – रणजी के 5 इमर्जिंग स्टार्स का डेब्यू, तो बटलर का छोटा भाई कप्तान, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...