पकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) इस वक्त यूएई में खेली जाने वाली त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा ले रही है और इस सीरीज का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान की टीम 30 अगस्त के दिन खेलेगी। इस त्रिकोणीय सीरीज के बाद पाकिस्तान की टीम को एशिया कप जैसे बेहतरीन टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है। इस एशिया कप के बाद ही पाकिस्तान की असली परीक्षा सामने आएगी।
दरअसल बात यह है कि, इसके बाद पाकिस्तान की टीम को कई बड़े टूर्नामेंट और बड़ी टीमों के खिलाफ द्विपक्षीय शृंखला में हिस्सा लेना है। इस दौरान कई खतरनाक टीमों के साथ पाकिस्तान की टीम को अपने घर में सीरीज खेलनी है और कई शृंखलाएं पाकिस्तान की टीम को उन्हीं के घर में खेलना है। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार पकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को साल 2025 से 2026 के बीच किन शृंखलाओं में हिस्सा लेना है और किन टूर्नामेंट में पकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को हिस्सा लेना है।
Pakistan Cricket Team का साल 2025 और 2026 में शेड्यूल

त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लेगी Pakistan Cricket Team
29 अगस्त 2025 से 7 सितंबर 2025 के बीच पकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को अफगानिस्तान और यूएई के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लेना है। यह सीरीज सभी टीमों के लिए महत्वपूर्ण है।
- 29 अगस्त – अफ़ग़ानिस्तान बनाम पाकिस्तान – स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे
- 30 अगस्त – यूएई बनाम पाकिस्तान – स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे
- 1 सितंबर – यूएई बनाम अफ़ग़ानिस्तान – स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे
- 2 सितंबर – पाकिस्तान बनाम अफ़ग़ानिस्तान – स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे
- 4 सितंबर – पाकिस्तान बनाम यूएई – स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे
- 5 सितंबर – अफ़ग़ानिस्तान बनाम यूएई – स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे
- 7 सितंबर – फ़ाइनल – स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे
Pakistan Cricket Team का एशिया कप में शेड्यूल
9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है और इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम भी हिस्सा लेगी और इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी सलमान अली आगा को सौंपी गई है। एशिया कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को कुल 7 मुकाबले खेलने को मिल सकते हैं।
- 12 सितंबर – ओमान बनाम पाकिस्तान, डीआईसीएस, स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे
- 14 सितंबर – भारत बनाम पाकिस्तान, डीआईसीएस, स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे
- 17 सितंबर – यूएई बनाम पाकिस्तान, डीआईसीएस, स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे
- 20-26 सितंबर – सुपर फ़ोर्स फिक्स्चर (अबू धाबी और दुबई)
- 28 सितंबर – फाइनल, डीआईसीएस, स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे
आयरलैंड के दौरे पर जाएगी Pakistan Cricket Team
एशिया कप 2025 के ठीक बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को अपने घर में आयरलैंड की मेजबानी करनी है। और इस दौरान पाकिस्तान की टीम को 3 ओडीआई और 3 टी20आई मैचों की सीरीज खेलनी है। अभी तक इस सीरीज के लिए शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है।
दक्षिण अफ्रीका से तीनों ही प्रारूपों की सीरीज खेलेगी Pakistan Cricket Team
आयरलैंड के खिलाफ सीरीज सीमित ओवरों की सीरीज के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज अक्टूबर-नवंबर में खेली जाएगी और इसके लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टीम को 2 टेस्ट, 3 ओडीआई और 3 टी20आई मैचों की सीरीज खेलनी है।
श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगी Pakistan Cricket Team
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को अपने घर में श्रीलंका के खिलाफ नवंबर के महीने में 3 ओडीआई और 3 टी20आई मैचों की सीरीज खेलनी है। अभी तक इस सीरीज के लिए शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।
फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी Pakistan Cricket Team
साल 2026 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में 3 ओडीआई और 3 टी20आई मैचों की सीरीज खेलनी है। अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा इस सीरीज के लिए शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।
मार्च-अप्रैल में बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी Pakistan Cricket Team
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को मार्च-अप्रैल के महीने में बांग्लादेश के दौरे पर जाना है और इस दौरे पर पाकिस्तान की टीमों को तीनों ही प्रारूपों की सीरीज खेलनी है। इस दौरान पाकिस्तान की टीम को 2 टेस्ट, 3 ओडीआई और 3 टी20आई मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए अभी शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है।
अप्रैल मई में पाकिस्तान आएगी जिम्बाब्वे टीम
साल 2026 के अप्रैल-मई महीने में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को अपने घर में जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 ओडीआई और 3 टी20आई मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए अभी तक शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।
जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी Pakistan Cricket Team
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को जुलाई-अगस्त 2026 में वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है और इस दौरे पर टीम को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए अभी तक शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।
अगस्त-सितंबर 2026 में इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को साल 2026 के अगस्त-सितंबर महीने में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है और इस दौरे पर पाकिस्तान की टीम को 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
- 19 अगस्त – पहला टेस्ट – हेडिंग्ले, लीड्स।
- 27 अगस्त – दूसरा टेस्ट – लॉर्ड्स, लंदन।
- 9 सितंबर – तीसरा टेस्ट – एजबेस्टन, बर्मिंघम।
अक्टूबर में श्रीलंका का दौरा करेगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को साल 2026 के अक्टूबर महीने में श्रीलंका के दौरे पर जाना है और इस दौरे पर पाकिस्तान की टीम को 3 टी20आई मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए अभी तक शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।
नवंबर में पाकिस्तान का दौरा करेगी श्रीलंका
नवंबर 2026 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को अपने घर में श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। अभी तक इस सीरीज के लिए शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। ये सीरीज भी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के अंतर्गत खेली जाएगी।
FAQs
एशिया कप में पाकिस्तान की कप्तानी कौन करेगा?
जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान की टीम को कितने टी20आई और कितने ओडीआई मैच खेलने हैं?
इसे भी पढ़ें – एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, 4 MI-3 KKR-2 DC, तो SRH-RR-GT-CSK-RCB-PBKS से 1-1 प्लेयर को मौका