Pakistan 
Pakistan 

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने अजीबो गरीब फैसलों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है और इसी वजह से इस टीम को लगभग हर एक बड़े इवेंट में मुंह की खानी पड़ती है। लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने फैसलों को लेकर संज्ञानता नहीं बरत पाता है और ऊटपटाँग फैसले लेते है।

इसके साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) भी बोर्ड के द्वारा बताए गए नियमों का पालन करती है और इसी वजह से अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर टीम को शर्मिंदगी भरे मूमेंट को देखना पड़ता है। आपको यह जानकार ताज्जुब होगा कि, पाकिस्तान की टीम एक बार 49 रनों पर सिमट गई।

Advertisment
Advertisment

49 पर सिमटी Pakistan Cricket Team

 

इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान की घनघोर बेइज्जती, मात्र 30 ओवर में सभी बल्लेबाज पवेलियन लौटे, 49 रन पर ऑलआउट हुई पूरी टीम 1

जब भी दुनिया की सबसे अजूबी क्रिकेट टीम का जिक्र किया जाएगा तो उस लिस्ट में पाकिस्तान का नया सबसे ऊपर आएगा। पाकिस्तान की टीम एक मर्तबा बल्लेबाजी के दौरान महज 49 रनों पर सिमट गई थी और इसके बाद मीडिया पर पूरी पाकिस्तान की बेज्जती की गई थी। पाकिस्तान की टीम के नाम शर्मिंदगी भरा यह रिकॉर्ड साल 2013 में दक्षिण अफ्रीका के टूर पर लगा था। इस टूर पर पाकिस्तान की टीम हर एक क्षेत्र में बुरी तरह से असफल हुई थी।

कुछ इस प्रकार रहा मैच का हाल

अगर बात करें साल 2013 में दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के दरमियान खेले गए टेस्ट मैच की तो इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 253 रन बनाए। इसके बाद जब पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो टीम महज 49 रोनोन पर ही सिमट गई। 204 रनों कि बढ़त लेकर बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी अफ्रीका की टीम ने तीसरी पारी में 275 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। अब पाकिस्तान को जीत के लिए 479 रनों की दरकार थी, लेकिन पाकिस्तान की टीम 268 रनों पर धराशायी हो गई।

Advertisment
Advertisment

बर्बादी के कगार पर है पाकिस्तान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के द्वारा जो फैसले किए जा रहे हैं उनके बारे में पता करने के बाद यही लग रहा है कि, ये टीम ज्यादा दिनों तक आला दर्जे का प्रदर्शन नहीं कर पाएगी। पिछले कुछ सालों में टीम जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान, यूएसए जैसी सेकंड ग्रेड की टीम से हार चुकी है। इस प्रदर्शन को देखने के बाद समर्थक भी मायूस हो चुके हैं।

इसे भी पढ़ें – चेन्नई टेस्ट से पहले क्रिकेट जगत में पसरा मातम, 177 विकेट लेने वाले गेंदबाज का अचानक निधन, सदमे में क्रिकेट जगत

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...