World Cup: पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते में खटास आ गई है. ऐसे में अब भारत में होने वाले महिला वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान के भाग लेने पर बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है. इसी कड़ी में पाकिस्तान के क्रिकेटरों ने भी भारत में आकर वर्ल्ड खेलने से मना करने का मन बनाया है.
जिसके बाद अब ICC चाहे तो पाकिस्तान के बजाए वर्ल्ड कप 2025 (Women World Cup 2025) में एक नई टीम को मौका देना का फैसला कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान की जगह वर्ल्ड कप 2025 में हमें यह टीम खेलते हुए नजर आ सकती है.
पहलगाम हमले के बाद गुल फिरोजा ने दिया विवादित बयान
पाकिस्तान (Pakistan) की महिला टीम की ओपनर बल्लेबाज गुल फिरोजा (Gull Feroza) ने अपने बयान में कहा कि हम भारत में होने वाले वूमेन वर्ल्ड कप 2025 में भाग लेने के लिए उत्साहित नहीं है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर गुल फिरोजा के इस बयान को काफी ट्रोल किया जा रहा है कि उन्हें वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट में खेलने का कोई खास गर्व नहीं है.
Gull Feroza, Pakistan’s opening batter, has said her team is not keen on playing in India after qualifying for the Women’s World Cup later this year.
Read here ➡️ https://t.co/AcB0XniMmR pic.twitter.com/YfUBfnSD4z
— Wisden (@WisdenCricket) April 25, 2025
इरफ़ान पठान का भी बयान हुआ वायरल
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर और इस समय के दिग्गज कमेंटेटर में से एक इरफ़ान पठान (Irfan Pathan)ने भी पाकिस्तान टीम के वर्ल्ड कप में न आने पर बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) अगर वर्ल्ड कप खेलने नहीं आना चाहता है तो भारत में कोई खास इंटरेस्ट नहीं रखता है कि वो पाकिस्तान को होस्ट करे.
Irfan Pathan reply on Gull Feroza’s statement 🗣️ 🤣 #Pakistan #PakistanArmy @GullFerozaSatar pic.twitter.com/SeOWD9hpSD
— Suraj Kumar Rao 🇮🇳 (@surajroa744) April 26, 2025
पाकिस्तान हुई वर्ल्ड कप से बाहर तो वेस्टइंडीज को मिलेगा मौका
अगर पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2025 (World Cup 2025) से अपना नाम वापिस ले लेती है तो ICC उनकी जगह पर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को मौका दे सकती है. अगर ऐसा होता है तो यह पहला मौका होगा जब पाकिस्तान किसी ICC इवेंट में भाग लेने से इनकार करेगी.
यह भी पढ़े: Nepal की Asia Cup 2025 में वाइल्डकार्ड एंट्री! Pakistan के हटने के बाद भारत के ग्रुप में होगी शामिल